झारखंड के देवघर रोप-वे हादसा का एक वीडियो सामने आया है। हादसे के वक़्त लोग चिल्लाते नज़र आ रहे हैं। आपको बता दें कि इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी। करी 48 लोग अलग अलग ट्राली में फंसे हुए थे। इस हादसे में पीड़ित परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है और जांच जारी है। लोगों को बचाने के लिए सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया था।
यह वीडियो हादसे के तुरंत बाद का है। आप वीडियो में लोगों की आवाज को सुन सकते हैं। जय हनुमान, जय हनुमान की आवाज आ रही है। लोग मदद के लिए चिल्ला रहे हैं। ट्राली में फंसे लोगों ने ही इस वीडियो को बनाया था। लोगों की आवाज में खौफ को महसूस किया जा सकता है। बता दें कि तीन लोगों की मौक रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हुई थी। झारखंड के देवघर में हुए रोप-वे हादसे पर राज्य के हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। कोर्ट ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। और पूरे मामले पर वह 26 अप्रैल को सुनवाई करेगा। इसके अलावा राज्य सरकार को हाई कोर्ट में सुनवाई के पहले हलफनामे के जरिए एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपनी होगी। जिससे कि दुर्घटना के कारणों और दूसरी जरूरी चीजों का पता चल सके।
Jharkhand Ropeway Accident:मृतकों के परिजनों को 5 लाख मुआवजे का ऐलान, मामले में दर्ज होगी FIR
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।