Arvind Kejriwal : गुजरात के भावनगर में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एवं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दोनों ने लोगों से आगामी विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ने की अपील की। लोगों को संबोधित करते हुए दिल्ली के सीएम ने कहा कि गुजरात के युवा भी अच्छी शिक्षा एवं रोजगार चाहते हैं। केजरीवाल ने लोगों से आप से जुड़कर 'नया गुजरात' बनाने की अपील की। दिल्ली की सीएम ने कहा, 'आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर राज्य में जो भी सुविधाएं बंद हुई हैं उन्हें दोबारा चलाया जाएगा।' भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि जो सरकार परीक्षा नहीं करा सकती वह राज्य कैसे चलाएगी। राज्य चलाना उनके बस की बात नहीं है। एक हॉल में लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिसंबर महीने में राज्य में उनकी पार्टी की सरकार बनेगी।
हमने दिल्ली में युवाओं को 12 लाख नौकरियां दीं-सिसोदिया
वहीं, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार ने दो लाख सरकारी एवं 12 लाख निजी नौकरियां युवाओं को दी हैं। हमारी सरकार ने युवाओं को जिस तरह से नौकरियां दी हैं उसे लेकर एवं हमारी पार्टी के बारे में देश भर में एक उत्साह है। दिल्ली सरकार के कार्यों से केंद्र सरकार परेशान है और यही कारण है कि वह हमारे चारो तरफ सीबीआई का फंदा डाल रही है। डिप्टी सीएम ने कहा, 'मैं कहना चाहता हूं कि मैं एक ईमानदार व्यक्ति हूं और सीबीआई से नहीं डरता।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।