नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के कारण तमाम पाबंदियों के बीच संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। लोकसभा में देश में कोरोना के हालात पर बोलते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देशव्यापी तालाबंदी से (Lockdown) देश में 29 लाख कोरोना वायरस मामलों और 78,000 मौतों को रोकने में मदद मिली। हर्षवर्धन ने कहा, 'पूरे देशभर में लॉकडाउन लगाना सरकार का साहसिक निर्णय था। यह अनुमान लगाया गया है कि इस फैसले से 14 से 29 लाख कोरोना के मामले और 37,000 से 78,000 मौतों को रोका गया।'
इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, यूपी, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार, तेलंगाना, ओडिशा, असम, केरल और गुजरात से अधिकतम कोरोना के मामले और मौतें दर्ज हुई हैं। इन सभी में 1 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अपनी कोशिशों से भारत प्रति 10 लाख की आबादी पर कोरोना संक्रमण के मामले 3,328 और मौतें 55 तक सीमित रखने में सक्षम रहा है। कोरोना वायरस से संक्रमित दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले यहां मृत्यु दर सबसे कम है।
भारत में आज कोविड-19 के 92,071 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 48 लाख के पार पहुंच गई है। मृतक संख्या 79,722 तक पहुंच गई है। देश में अभी 9,86,595 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि अब तक इस महामारी से 37,80,107 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।