Yasin Malik : कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों के खिलाफ हमलों में शामिल अलगाववादी नेता यासीन मलिक फिलहाल जेल में है। लेकिन 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म के रिलीज होने के बाद 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के खिलाफ हुए जुल्म की परतें एक बार फिर खुलने लगी हैं। कश्मीरी पंडितों के पलायन के लिए जिम्मेदार लोगों पर सवाल उठ रहे हैं। कश्मीरी पंडितों को घाटी से भागने पर मजबूर करने में जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलफ) के अलगाववादी नेता यासीन मलिक की भूमिका अहम रही है।
हैरान करने वाली बात यह है कि मलिक पर गंभीर मामलों के केस दर्ज हैं फिर भी उसका पासपोर्ट बना और वह पाकिस्तान-अमेरिका सहित कई देशों में बेरोकटोक के घूमता रहा। सरकार की तरफ से उसे वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिलती रही। यासीन मलिक पर दर्ज 23 केस की लिस्ट टाइम्स नाउ नवभारत के हाथ लगी है। मलिक पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं। मलिक 1990 में एयरफोर्स स्टेशन पर हुए हमले में शामिल था। इस हमले में वायु सेना के चार कर्मी मारे गए थे। यही नहीं उस पर आतंकी संगठनों को फंडिंग करने एवं अपहरण का आरोप है। किसी व्यक्ति पर आपराधिक मामला दर्ज होने पर उसका पासपोर्ट जब्त हो जाता है लेकिन मलिक के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ।
कश्मीरी पंडितों के पलायन के लिए फारूक अब्दुल्ला जिम्मेदार? पूर्व नौकरशाह ने लगाए गंभीर आरोप, कई विस्फोटक खुलासे
पीएम कार्यालय तक पहुंच गया
मलिक की रसूख इतनी थी कि साल 2006 में वह प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच गया। पाकिस्तान जाकर वह जमात उद दावा के सरगना एवं आतंकवादी हाफिज सईद के साथ मंच साझा करता दिखा। कश्मीर में अपनी गतिविधियों से वह अलगाववाद को बढ़ावा देता रहा। सवाल है कि ऐसे अपराधी पर सरकारक्यों मेहरबान रही? किसके इशारे पर उसे सरकार का संरक्षण मिलता रहा? क्या देश के बड़े नेताओं एवं दलों के साथ उसकी साठ-गांठ थी? आज देश इसका जवाब पाना चाहता है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।