हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक डॉक्टर की हत्या और कथित गैंगरेप के मामले को लेकर अब तेलंगाना के गृह मंत्री महमूद अली महमूद ने शर्मनाक और विवादित बयान दिया है। महमूद अली ने कहा है कि पीड़िता एक पढ़ी लिखी महिला थी लेकिन उसने पुलिस को पहले कॉल करने की बजाय अपनी बहन को कॉल किया। अगर वो पुलिस को पहले कॉल करती तो सेफ हो जाती।
मीडिया से बात करते हुए गृह मंत्री महमूद अली ने कहा, 'कल जो शादनगर का वाकया हुआ हमारी डॉक्टर के साथ, उसे सुनकर हमें बहुत दुख हुआ। हमारी पुलिस बहुत अलर्ट है, क्राइम तो हो रहे हैं, ऐसी बात नहीं है। जिस तरह से क्राइम हमारे स्टेट में कंट्रोल किया जाता है उसकी मिसाल हिंदुस्तान में कहीं नहीं मिलती। जहां पर भी ऐसे क्राइम हुए, खासतौर पर आज से 6 महीने पहले यहां एक छोटी बच्ची के साथ रेप हुआ। उसके बाद दो महीने के अंदर में कोर्ट ने उसे फांसी की सजा सुना दी।'
गृह मंत्री ने आगे कहा, 'इस मामले को लेकर भी तेज कार्रवाई की जा रही है, 10 टीमों का गठन किया गया है। कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। मैं समझता हूं कि आज शाम तक उन्हें गिरफ्तार भी किया जाएगा, सजा भी दी जाएगी और आईंदा ऐसा ना हो उसके लिए कदम उठाए जाएंगे। अफसोस की बात है कि वो डाक्टर एक पढ़ी लिखी होने के बाद अपनी बहन को फोन की, अगर 100 नंबर पर कॉल कर देती तो वो सेफ हो जाती।'
महमूद अली यहीं नहीं रूके, उन्होंने कहा, 'बड़ा दुख होता है। हम लोगों के बीच जागरूकता लाएंगे कि 100 नंबर पब्लिक के लिए फ्रेंडशिप नंबर है। अगर कहीं पर भी आप 100 नंबर पर कॉल करेंगे तो 3-4 मिनट में पुलिस वहां पहुंच जाएंगी। अपनी बहन से बात करने के 30 मिनट बाद उनका फोन स्विच ऑफ हुआ था। तो उसी दौरान वह 100 नंबर पर कॉल कर देती तो पुलिस वहां पहुंच जाती। इसके लिए हम अब अवेयरनैस लाएंगे।'
बयान के तूल पकड़ने के बाद गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने सफाई देते हुए कहा कि महिला डॉक्टर मेरी बेटी के समान है और घटना को लेकर मैं बेहद दुखी हूं। आपको बता दें कि सरकारी अस्पताल में सहायक पशुचिकित्सक जब हैदराबाद में अपने घर जा रही थीं तभी कुछ अज्ञात लोगों ने बुधवार रात उसे से अगवा कर लिया और कथित रूप से उसके साथ गैंगरेप कर जिंदा जला दिया। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया में भी मुहिम छिड़ गई है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।