रात भर बेचैन नजर आईं गिरफ्तार IAS पूजा सिंघल, जेल का खाना खाने से इंकार किया

IAS Pooja Singhal News : मंगलवार को पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा और अभिषेक के सीए सुमन कुमार से एक साथ और अलग-अलग करीब नौ घंटे पूछताछ हुई। जबकि बुधवार को केवल पूजा से करीब छह घंटे पूछताछ हुई।

 IAS Pooja Singhal looked restless overnight, refused to eat jail food
भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं आईएएस पूजा सिंघल। 

Pooja Singhal : प्रशासनिक पद पर रहते हुए अकूत संपत्ति खड़ा करने वाली IAS अधिकारी पूजा सिंघल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बुधवार को करीब छह घंटे की पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। ईडी ने पूछताछ के लिए कोर्ट से 11 दिनों की सिंघल की हिरासत मांगी थी लेकिन अदालत ने पांच दिनों का रिमांड दिया। पूजा को रांची के बिरसा मुंडा जेल में रखा गया है। सूत्रों की मानें तो जेल में आने के बाद आईएएस अधिकारी काफी बेचैन दिखाई दीं और पूरी रात सो नहीं सकीं। यही नहीं, उन्होंने जेल का खाना खाने से भी इंकार कर दिया। 

ईडी ने ये सवाल पूछे
मंगलवार को पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा और अभिषेक के सीए सुमन कुमार से एक साथ और अलग-अलग करीब नौ घंटे पूछताछ हुई। जबकि बुधवार को केवल पूजा से करीब छह घंटे पूछताछ हुई। ईडी सूत्रों के मुताबिक पूजा सिंघल से मनरेगा घोटाले पर सवाल हुए। आय से अधिक संपत्ति के बारे में उनका क्या कहना है? सीए के पास से मिले पैसे आपके हैं या आपके पति के हैं? क्या आपने अपने पति के इस्तेमाल में निवेश किया है?  साल 2015 से 2017 के बीच सीए के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर क्यों किए? तत्कालीन इंजीनियर के कमीशन वाले आरोप पर आप क्या कहेंगी? तीन जिलों के उपायुक्त रहते हुए आपको करोड़ों रुपए ट्रांसफर क्यों हुए? चतरा में बिना काम के एडवांस पेमेंट क्यों हुई? क्या आप शेल कंपनी चलाने वालों को जानती हैं? 

IAS अधिकारी पूजा सिंघल को 5 दिन की ED की हिरासत में भेजा गया, छापेमारी में मिले थे करोड़ों रुपए

पूजा के सीए के घर से 19 करोड़ से ज्यादा कैश मिले
ईडी ने झारखंड की खनन सचिव पूजा सिंघल को मनरेगा फंड के कथित गबन और अन्य आरोपों से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में गिरफ्तार किया है। पूजा के सीए के घर से 19 करोड़ से ज्यादा कैश मिले थे। इसी मामले में पूजा से पूछताछ हुई। इससे पहले ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा, सीएम सुमन कुमार से जुड़े ठिकानों पर छापे मारे।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर