पीएम मोदी की अगुआई में भारत का बढ़ा है कद, एस जयशंकर और राजनाथ सिंह के बयानों का खास मतलब समझिये

देश
Updated Apr 18, 2022 | 12:27 IST

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत आ रहे हैं। अपने दौरे से पहले बोरिस जॉनसन ने कहा कि प्रमुख आर्थिक शक्ति और दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत इस अनिश्चित समय में ब्रिटेन का एक बेहद अहम रणनीतिक भागीदार है।

हाल के दिनों में विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बड़े मंचों से ऐसे बयान दिए हैं जिसने ये साफ कर दिया कि भारत अब दुनिया में मजबूती के साथ खड़ा है। भारत अपनी नीति खुद तय करेगा और किसी की नसीहत भारत को नहीं चाहिए।  ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी भारत के दौरे पर आ रहे हैं और इससे पहले उनके भी सुर बदले बदले से नजर आ रहे हैं। अपने दौरे से पहले बोरिस जॉनसन ने बयान जारी करते हुए कहा है कि प्रमुख आर्थिक शक्ति और दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत इस अनिश्चित समय में ब्रिटेन का एक बेहद अहम रणनीतिक भागीदार है।  

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर