Ranchi Ind Vs NZ T20 Match: झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी 20 मैच खेला गया। इस दौरान मैच देखने पहुंचे मंत्री अधिकारियों पर भड़क उठे। झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन और जगरनाथ महतो हुए VIP ट्रीटमेंट न मिलने पर नाराज हुए। दोनों सामान्य कुर्सी और गंदा शीशा देखकर नाराज हुए।
मंत्री ने कहा कि हम लोगों के यहीं बैठने की जगह है? मंत्री का यही प्रोटोकॉल है? ये व्यवस्था है क्या? आप मंत्री के लिए ये शीशा दिए हैं? मंत्री के लिए ये कुर्सी?
मंत्री- हम लोगों के यहीं बैठने की जगह है ?
अधिकारी- सर बेस्ट व्यू है यहां पर
मंत्री- अच्छा, नीचे वाला खराब है? शीशा..शीशा ये
अधिकारी- शीशा का अलग है..ये बेस्ट व्यू है क्रिकेट के हिसाब से और क्रिकेट के अलावा
मंत्री- क्या अलावा...मंत्री का यही प्रोटोकॉल है?
अधिकारी-जी, सर बेस्ट व्यू अगर किसी का पूछें तो इसी लेवल में
मंत्री- ये कुर्सी और ये शीशा
अधिकारी- ठीक है ये शीशा में है कुछ ऐसा वो हो जाना चाहिए था, वो नहीं हुआ है..लेकिन सर इसी में आपके ड्रेसिंग रुम के इसी लेवल में लोग बैठे हैं। ये बेस्ट व्यू है...क्रिकेट के हिसाब से देखें।
मंत्री- हम लोग प्रोटोकॉल के हिसाब से आते हैं व्यवस्था बनाते हैं...ये व्यवस्था है क्या?
अधिकारी- वहां पर सर ग्राउंड जो लेवल है ना
मंत्री- नहीं ये व्यवस्था है क्या?
अधिकारी- हम लोग बोलते हैं अपने वॉलिंटियर्स को
मंत्री- जब हम बोलेंगे तब बोलिएगा...ये शीशा आप दिए हैं मंत्री के लिए
अधिकारी- मैं सर इसको बोलता हूं, व्यवस्थित कर देंगे इसको
मंत्री- ऐसा व्यवस्था है क्या ?
अधिकारी- मैं व्यवस्थित करने का बोलता हूं
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।