Times Now Navbhart, Veto on Gyanvapi : ज्ञानवापी के विवाद पर देश की राय क्या है, हर दूसरे दिन नया सबूत आ रहा है। इन सबूतों पर देश के लोगों के बीच सर्वे जानिए। बेहद साइंटिफिक तरीके से यह सर्वे किया गया है। क्योंकि आज सवाल पब्लिक का यही है। ज्ञानवापी पर देश के मूड को जानने के लिए Times Now नवभारत के लिए सर्वे एजेंसी VETO ने इस मुद्दे पर पहला और देश का सबसे बड़ा सर्वे किया है। ज्ञानवापी में मंदिर या मस्जिद के सवाल पर देश के लोग क्या सोचते हैं, ज्ञानवापी में शिवलिंग मिला है या फव्वारा है, ऐसे हर एक सवाल पर लोगों का जवाब जानिए।
एक ओर काशी विश्वनाथ का मौजूदा मंदिर है और दूसरी ओर ज्ञानवापी है। यहां आपको नंदी की वो मूर्ति दिख जाएगी, जिसका जिक्र बार-बार हिंदू पक्ष करता है। ज्ञानवापी की ओर देख रहे नंदी और ज्ञानवापी के वजूखाने के बीच तहखाना है। वाराणसी कोर्ट में हिंदू पक्ष ने अपनी नई अर्जी में नंदी के सामने वाले तहखाने का मलबा और उसकी उत्तरी दीवार हटाने की मांग रखी है। हिंदू पक्ष कह रहा है कि ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग के पूरब तरफ की दीवार भी हटायी जाए। हिंदू पक्ष की मांग है कि वजूखाने में मिले शिवलिंग की लंबाई, चौड़ाई, ऊंचाई नापी जाए।
हिंदू पक्ष के दावे को मजबूत करता आज एक और वीडियो भी सामने आया है। ये वीडियो है ज्ञानवापी की ओर देख रहे नंदी का है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि नंदी और वजूखाना एक डायरेक्शन में है। हिंदू मान्यता के मुताबिक नंदी का मुंह महादेव की ओर होता है। ऐसा देश भर के शिव मंदिरों में देखा जा सकता है। उधर, मुस्लिम पक्ष शिवलिंग की जगह फव्वारे की बात जरूर कर रहा है, लेकिन फव्वारा होने का कोई ठोस सबूत अभी तक सामने नहीं रख सका है।
वहां पहले मंदिर था 42.74%
वहां शुरू से मस्जिद है 8.36%
बेवजह राजनीतिक मुद्दा है 39.53%
कुछ कह नहीं सकते 9.37%
वहां मस्जिद होनी चाहिए 13.4%
वहां मंदिर निर्माण हो 45.8%
यथास्थिति बरकरार रहे 32.4%
कुछ कह नहीं सकते 8.3%
1. हां 60%
2. नहीं 30%
3. कह नहीं सकते 10%
1. हां 70%
2. नहीं 20%
3. कह नहीं सकते 10%
हां, बीजेपी के हक में जाएगा 70.96%
नहीं, बीजेपी को नुकसान होगा 7.84%
किसी को फायदा नहीं होगा 12.57%
कुछ कह नहीं सकते 8.63%
हां 56.36%
नहीं 12.45%
विवाद निपटाना जरूरी 23.74%
कह नहीं सकते 7.45%
राजनीतिक मुद्दा है 41.46%
आस्था का मुद्दा है 47.46%
बेवजह विवाद है 5.71%
कुछ कह नहीं सकते 5.37%
हां 18.36%
नहीं 25.67%
कुछ हद तक 36.47%
दोनों मुद्दे जरूरी 19.50%
ज्ञानवापी के सर्वे का मामला सुप्रीम कोर्ट में है। मुस्लिम पक्ष की दलीलों के बावजूद वाराणसी कोर्ट में हो रही सुनवाई नहीं रुकी है। और तो और हिंदू पक्ष जिसे शिवलिंग बता रहा है, उस एरिया को protect करने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने भी दिया है। ज्ञानवापी का मामला वैसे ही तूल पकड़ रहा है, जैसा 1990 के दशक में अयोध्या के मामले ने पकड़ा था। ये बात विपक्ष को परेशान कर सकती है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।