नई दिल्ली। मन की बात कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने चीन का नाम लिए बगैर कहा कि अगर कोई आंख दिखाएगा तो उसे किस तरह जवाब देना है वो हमें पता है। भारत की संप्रभुता के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता है। लेकिन लोकसभा में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बेहतर होता कि पीएम मन की बात की जगह लद्दाख की बात करते। उन्होंने कहा कि यह बड़े आश्चर्य की बात है कि गलवान प्रकरण के बाद पीएम नरेंद्र मोदी चीन का नाम नहीं ले रहे हैं।
'चीन पर पीएम मोदी ने क्यों साधी है चुप्पी'
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी एक बार ही सही आप मन की बात की जगह लद्दाख की बात कर लेते। घुसपैठ के बाद आपने एक बार भी चीन का नाम नहीं लिया आप चीन के नाम पर चुप्पी क्यों साध रखे हैं। उन्होंने कहा कि आज देश जवाब चाहता है कि पूर्वी लद्दाख में क्या हो रहा है। आखिर पीएम नरेंद्र मोदी सीधे तौर पर चीन का नाम लेने से क्यों बच रहे हैं।
'दोस्ती और दुश्मनी दोनों निभाते हैं'
मन की बात कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिन लोगों की नजर लद्दाख में उठी उन्हें करारा जवाब दिया जा चुका है। लेकिन उन्होंने चीन का नाम नहीं लिया। पीएम मोदी ने कहा कि अगर भारत को यह पता है कि दोस्ती कैसे निभाई जाती है तो यह भी पता है कि दुश्मन के आंखों में आंख डालकर किस तरह बात की जाती है। हमारे वीर सैनिकों ने साबित कर दिया कि मातृभूमि की रक्षा के लिए वो अपना सर्वस्व न्योछावर कर सकते हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।