नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 3 और बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गए। हालांकि घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकियों को ढेर कर दिया गया। सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की। सुबह भारतीय सेना ने बताया, '7 और 8 नवंबर की रात को माछिल सेक्टर में गश्त पार्टी द्वारा अज्ञात व्यक्तियों की संदिग्ध मूवमेंट का पता लगा। घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को पकड़ा गया; संपर्क स्थापित किया गया। एक आतंकवादी को मारा, 1 एके राइफल और 2 बैग बरामद हुए।'
बाद में सेना की तरफ से बताया गया, 'माछिल सेक्टर में चल रहे ऑपरेशन में एक कैप्टन और दो सैनिकों की जान चली गई है। तीन आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया है। ऑपरेशन चल रहा है।'
वहीं सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कहा, 'कांस्टेबल सुदीप सरकार ने माछिल सेक्टर में ऑपरेशन के दौरान अपनी जान गंवा दी। भारतीय सेना से अतिरिक्त सैन्य प्राप्त हुए। अभी भी संयुक्त अभियान चल रहा है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।