Jammu Kashmir में हो रहे Target Killing को देखते हुए। जम्मू कश्मीर प्रशासन ने एक Advisory की है। एडवाइजरी यह है कि आतंकवादी आम नागरिकों को निशाना बना सकते हैं और ग्रेनेड धमाके के अलावा, IED, स्टिकी बम का के इस्तेमाल भी कर सकते हैं। एडवाइजरी में कहा गया है आतंकी ग्रेनेड धमाका करने की भी साजिश कर रहे हैं। इसके अलावा एडवाइजरी में और भी बहुत से अहम बाते कही गई है। जिसमें प्रमुख बातें इस प्रकार हैं-
वहीं कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर अहम खबर सामने आई है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने 177 टीचरों को सुरक्षित जगहों पर ट्रांसफर कर दिया है। घाटी में आम लोगों निशाना बना रहे आतंकियों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन ने ये बड़ा फैसला किया है। कई जगह पर पलायन की भी खबर आई थी।
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में जारी मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। मारा गया आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन से ताल्लुक रखता था...वहीं कल से जारी इस मुठभेड़ में सेना के तीन जवान भी घायल हुए हैं। इसके अलावा एक स्थानीय नागरिक भी जख्मी हुआ है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। माना जा रहा है कि वहां पर कुछ और आतंकी अभी छिपे हो सकते हैं।
एक मई से अब तक जम्मू कश्मीर में आठ टारगेट किलिंग, एक नजर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।