श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों का मार गिराया है। सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि इस इलाके में आतंकवादी छिपे हैं, जिनकी तलाश में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इसके बाद आतंकियों ने अपने आपको घिरता देख गोलियां चलाई। इसके बाद सुरक्षाबलों की ओर से पलटवार किया गया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।
इससे पहले गुरुवार को आतंकियों ने एसएसबी की 14वीं बटालियन के जवानों को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया था। आतंकियों ने यहां एक घंटे के भीतर दो वारदातों को अंजाम दिया था। आतंकियों का हमला जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के अहम प्रावधानों को निरस्त किए जाने के दो साल पूरे होने से एक बाद हुआ था। सुरक्षा बलों की सतर्कता की वजह से आतंकी हमले के कारण कोई बड़ा नुकसान होने से टल गया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।