उदयपुर के रहने वाले कन्हैयालाल के लिए मंगलवार का दिन अमंगलकारी साबित हुआ। वो अब इस दुनिया में नहीं है। उनकी खौफनाक हत्या रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद नाम के शख्स ने की जो इस समय राजस्थान पुलिस के कब्जे में हैं। इस केस की जांच एनआईए कर रही है। इस केस में कई तरह के खुलासे हुए हैं, मसलन राजस्थान पुलिस से कन्हैयालाल ने धमकी का जिक्र किया था, राजीनामा भी हुआ था उसके बाद भी धमकी मिल रही थी। कन्हैयालाल का अंतिम संस्कार हो चुका है। कन्हैयालाल का परिवार बात करने की स्थिति में नहीं था। तमाम कोशिशों के बाद उनके परिवार खासतौर से उनकी पत्नी ने बात की और कहा कि अगर सुरक्षा मिली होती को क्या यह हाल हुआ होता। आज उन्होंने उनके पति को मार डाला, कल वो किसी और को मार देंगे। जब उनसे पूछा गया कि वो किस तरह का सजा चाहती हैं तो जवाब था कि हत्यारों का वही हाल हो जो उनके पति का हुआ है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।