नई दिल्ली। मंगलवार को बेंगलुरु में अमंगल एक फेसबुक पोस्ट पर हो गया जिसमें तीन लोगों की जान चली गई। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को गोली तक चलानी पड़ी। दंगा मामले में बेंगलुरु पुलिस ने करीब 110 लोगों को गिरफ्तार किया है तो कर्नाटक सरकार ने ऐलान किया है कि जो लोग दंगा में शामिल होंगे उनसे होने वाली क्षति की भरपाई उनकी संपत्ति बेचकर की जाएगी।
योगी मॉडल के जरिए होगी वसूली
कर्नाटक के पर्यटन मंत्री सी टी रवि का स्पष्ट कहना है कि दंगे पूरी तरह नियोजित थे। जो लोग दंगों में लिप्त पाए जाएंगे उनके साथ किसी तरह की दया नहीं दिखाई जाएगी। अब समय आ चुका है जब इस तरह के लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए पेट्रोल बम और पत्थरों का इस्तेमाल किया गया। इसके अलावा तीन सौ के करीब गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। फिलहाल जांच में कुछ लोगों के बारे में जानकारी मिली है जो संदिग्ध हैं। लेकिन जांच के बाद जिनकी पुष्टि होगी उनसे वैसे ही वसूली की जाएगी जैसे यूपी की योगी सरकार ने की थी।
यह है योगी मॉडल
सांसद तेजस्वी सूर्या ने भी की थी मांग
यहां बता दें कि बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कर्नाटक सरकार को खत लिखकर मांग की थी कि इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए योगी मॉडल को अपनाए जाने की जरूरत है। यूपी में जिस तरह से सीएए के विरोध में प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था उसकी भरपाई के लिए योगी आदित्य नाथ सरकार ने माकूल कदम उठाए थे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।