Kejriwal सरकार ने क्लॉसरूम बनवाने में किया घोटाला, बिना टेंडर पास किया 500 करोड़ का बजट- BJP

देश
किशोर जोशी
Updated Aug 29, 2022 | 11:05 IST

BJP Press Conference Against AAP | नई शराब नीति के बाद शिक्षा नीति को लेकर BJP का AAP पर हमला जारी है, BJP की प्रेस कॉन्फ्रेंस में BJP प्रवक्ता Gaurav Bhatia बोले, 'AAP ने नए स्कूल खोलने का वादा किया था, दिल्ली के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। ये आप नहीं पाप सरकार है।'

Kejriwal government committed scam in building classrooms, passed 500 crore budget without passing tender
BJP का AAP सरकार पर बड़ा हमला  
मुख्य बातें
  • BJP का AAP सरकार पर बड़ा हमला, कहा- दिल्ली के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ
  • दिल्ली में क्लासरूम बनाने में बिना टेंडर 500 करोड़ का बजट पास हुआ- BJP 
  • बीजेपी का आरोप- टॉयलेट को भी क्लामरूम बताया

 BJP Vs AAP:  दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच घमासान थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। केजरीवाल सरकार पर बीजेपी ने नया हमला करते हुए कहा कि CVC की रिपोर्ट में क्लासरुम बनाने में घोटाला हुआ है। बीजेपी नेता.गौरव भाटिया ने कहा कि दिल्ली शिक्षा मॉडल नहीं केजरीवाल का वसूली मॉडल है। गौरव भाटिया ने कहा कि  केजरीवाल सरकार ने क्लॉसरूम बनवाने में घोटाला किया है और बिना टेंडर के ठेके अपने चेहते ठेकेदारों को दिए।

पाप की सरकार है दिल्ली की

गौरव भाटिया ने कहा, 'बिना हम लोग आपके समक्ष इससे पहले बड़ी प्रमुखता से जो अरविंद केजरीवाल की पाप सरकार है उसका आबकारी घोटाला सामने रखते आए हैं। इससे पहले दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन जिनको कट्टर ईमानदार का सर्टिफिकेट केजरीवाल ने दिया था, वो तीन महीने से जेल में हैं, अभी तक मंत्री पद से हटाए नहीं गए हैं। जब बार-बार कठिन प्रश्न भाजपा पूंछती है, तो केजरीवाल कहते थे कि विश्व के सबसे बढ़िया शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स में उनका नाम आता है इसलिए राजनीतिक द्वेष से प्रताड़ित किया जाता है।'

Delhi liquor Policy: हमारे सवालों का सिसोदिया ही जवाब दें, कोई और नहीं- BJP का AAP पलटवार

क्लासरूम्स में घोटाला

उन्होंने आगे कहा, 'अब बात दिल्ली की शिक्षा की ही हो जाए। आम आदमी पार्टी का मैनिफेस्टों अगर देखें तो केजरीवाल ने वादा किया था कि 500 नए स्कूल दिल्ली में बनवाएंगे। 500 नए स्कूल तो नहीं बने, लेकिन एक बहुत ही सुनियोजित तरीके से पहले PWD विभाग से रिपोर्ट मंगवाते हैं। अब कहा जाता है कि जो स्कूल हैं उनमें अब अतिरिक्त कमरें बनवाएंगे, नए स्कूल नहीं खुलवाएंगे। स्कूलों में 2,400 कमरों की जरूरत थी, लेकिन इसको बढ़ाकर 7,180 किया गया। एक अनुमान के मुताबिक, लागत में 326 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। यह निविदा राशि से 53% से अधिक था। लागत में वृद्धि के कारण 6133 क्लासरूम्स का निर्माण किया जाना था। हालांकि, केवल 4027 क्लासरूम्स का निर्माण किया गया था।'

गंभीर आरोप

 गौरव भाटिया ने कहा, 'जब भी कोई भी सरकारी काम होता है तो गाइडलाइन हैं सीवीसी की, कि सरकारी ठेका टेंडर से ही होगा। कोई नया टेंडर नहीं निकाला गया केजरीवाल जी आपकी सरकार के द्वारा, ये टेंडर इसलिए नहीं निकाला गया, क्योंकि कुछ ठेकेदार केजरीवाल के खास हैं, उनसे केजरीवाल की तिजोरी भरती। अगर टेंडर होता तो शायद कोई शख्स कम पैसों में अच्छे क्लारूम बना लेता। इससे केजरीवाल जी को नुकसान हो जाता उनकी तिजोरी में पैसा नहीं जाता है..ऐसा कोई सगा नहीं जिसे केजरीवाल ने ठगा नहीं। सिर्फ केजरीवाल जी की ठेकेदारों से अच्छी है। केजरीवाल जी नाटक अच्छा कर लेते हैं..आप का तो लगता है ये ही एक सपना, न्यूयॉर्क टाइम्स का नाम जपना, जनता का माल अपना।'

Arvind Kejriwal : केजरीवाल का दावा-दिसंबर में गुजरात में बनेगी AAP की सरकार, BJP पर साधा निशाना

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर