लोगतंत्र में बात हुई वायु प्रदूषण की। दिल्ली और आसपास के इलाकों में अभी भी लोग पॉल्यूशन से परेशान हैं। हालात ये है कि अब पॉल्यूशन धीरे-धीरे बड़े खतरे में बदलता जा रहा है। जबकि दूसरी तरफ इस पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप का काम जारी है। मतलब, एक तरफ पॉल्यूशन से हाहाकार है दूसरी तरफ सरकार से लोगों की गुहार है।
पराली से कितना प्रदूषण बढ़ा?
पिछली सुनवाई में केंद्र का दावा था कि पॉल्युशन में पराली का योगदान 25-30% है। आज सुप्रीम कोर्ट में केंद्र का दावा था कि पॉल्युशन में पराली का योगदान मात्र 10% है। लिखित हलफनामे में केंद्र का दावा है कि पॉल्यूशन में पराली का योगदान मात्र 4% है।
पराली को जलाने से रोकने की सच्चाई
पंजाब
हरियाणा
केंद्र सरकार
पराली पर चुप्पी की वजह क्या है?
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।