Covid 19 booster dose free: कोरोना वायरस (कोविड 19) के खिलाफ मोदी सरकार का बड़ा ऐलान किया है। 15 जुलाई से 18 साल से ऊपर के लोगों को बूस्टर डोज फ्री में लगेगी। सभी सरकारी सेंटर पर अगले 75 दिन तक अभियान चलाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत आजादी के 75 वर्ष मना रहा है। आजादी का अमृत काल के अवसर पर यह फैसला लिया गया है कि 15 जुलाई 2022 से अगले 75 दिनों तक 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को मुफ्त में बूस्टर खुराक दी जाएगी।
साथ ही अनुराग ठाकुर का कि यह निर्णय लिया गया है कि 15 जुलाई 2022 से अगले 75 दिनों तक 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को बूस्टर खुराक बिल्कुल फ्री दी जाएगी। यह सुविधा सभी सरकारी केंद्र पर उपलब्ध होगी।
देश में अधिकांश लोगों को कोविड 19 के दोनों डोज लगाई जा चुकी है। हाल में सरकार ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोरोना बूस्टर डोज के अंतर को 09 महीने से घटाकर 06 महीने कर दिया। पहले दो डोज लेने वाले 9 महीने के बाद बूस्टर डोज लगवा सकते थे। लेकिन अब वे 6 महीने बाद लगवा सकेंगे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।