मध्य प्रदेश के इंदौर में जवाहर टेकरी में गणेश प्रतिमाओं को फेंकने का वीडियो सामने आया है इसके बाद से इसको लेकर हड़कंप मचा हुआ है, दरअसल इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे इंदौर नगर निगम के कर्मी कितने गलत तरीके से भगवान गणेश जी की मूर्तियां पानी में फेंकते नजर आए थे, इसको लेकर लोगों में गुस्से का उबाल है।
इस मामले के सामने आने के बाद सीएम शिवराज भी गुस्सा हैं और अब नगर निगम ने मंगलवार थाने जाकर अपने ही 9 कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद इंदौर आयुक्त ने 9 कर्मियों को बर्खास्त कर दिया है, वहीं दो अन्य कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है, इंदौर में गणेश प्रतिमाओं को कुछ लोग पानी में फेंकते नजर आए थे जानकारी हुई थी कि वीडियो में नजर आ रहे लोग नगर निगम के कर्मचारी हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।