न्यूज की पाठशाला में बात हुई 14 राज्यों में हुए उपचुनाव की। इन चुनावों में किस पार्टी की धूम रही, किस पार्टी की दिवाली खराब हुई। ये उपचुनाव मोदी सरकार के लिए क्या मैसेज लेकर आया है। इस चुनाव से राहुल गांधी ने क्या खोया, क्या पाया। इस चुनाव से ममता दीदी पर क्या असर हुआ। इसका सारा विश्लेषण हुआ।
29 सीटों में से पहले किसके पास कितनी सीटें हैं
बीजेपी+ 13, कांग्रेस 8, TMC 2 और अन्य 6
उपचुनाव के बाद
बीजेपी+ 14, कांग्रेस 8, TMC 4 और अन्य 3
लोकसभा की 3 सीटों पर उपचुनाव हुए
खंडवा (मध्य प्रदेश)
बीजेपी जीती
बीजेपी- 49.8% वोट
कांग्रेस- 43.4% वोट
पहले ये सीट बीजेपी के पास ही थी
मंडी (हिमाचल प्रदेश)
कांग्रेस की प्रतिभा सिंह जीतीं.. पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी हैं..
1 हजार से कम वोटों से हराया
कांग्रेस- 49.1% वोट
बीजेपी- 48.1% वोट
पहले ये सीट बीजेपी के पास थी
दादर नगर हवेली
शिवसेना जीती
शिवसेना- 59.5% वोट
बीजेपी- 33.7% वोट
पहले ये सीट निर्दलीय मोहन डेलकर के पास थी
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।