'न्यूज की पाठशाला' में बात हुई चीन से निपटने वाली ग्लोबल डिप्लोमेसी के टेस्ट पर। पीएम मोदी के पावर पैक्ड अमेरिका दौरे की डिटेल्स दी गईं। मोदी-बाइडेन की पहली मुलाकात पर जरूरी नोट्स भी दिए गए। QUAD के सामने चीन-तालिबान की चुनौती वाला चैप्टर बताया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरा से पहले तीन अहम बातें आप नोट कर लीजिए- QUAD की पहली in-person समिट, जो बाइडन से पहली द्विपक्षीय मीटिंग, संयुक्त राष्ट्र महासभा में पीएम का भाषण।
पीएम मोदी का अमेरिका दौरा
QUAD क्या है?
Quadrilateral Security Dialogue. चार देशों का गठजोड़ है- भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया।
QUAD का मकसद
QUAD का इतिहास
QUAD के एजेंडे में-
क्वाड पर चीन का बयान
14 सितंबर को चीन के विदेश मंत्रालय का बयान था कि क्वाड को किसी देश को टारगेट नहीं करना चाहिए, एक देश को टारगेट करने के लिए बना क्षेत्रीय सहयोग बेकार है, इसका कोई भविष्य नहीं है। संबंधित देशों को संकीर्ण सोच छोड़ देनी चाहिए और चीन के विकास को सही तरीके से देखना चाहिए। क्षेत्र की एकता और विकास के लिए काम करना चाहिए।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।