सरकार ने किसान संगठनों के सामने प्रस्ताव भेजा है। इस प्रस्ताव पर मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक हुई। सरकार के प्रस्ताव पर किसानों को कुछ आपत्तियां हैं। अब बुधवार को फिर बैठक होगी, जिसके बाद आंदोलन पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। इस मसल पर न्यूज की पाठशाला में किसान नेता राकेश टिकैत से खास बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा इकट्ठा था, इकट्ठा है, जो हार जीत होगी वो सबकी एक साथ होगी। राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन के समाप्त होने को लेकर कहा कि आंदोलन तब खत्म होगा, जब भारत सरकार ऑन टेबल बैठ जाएगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।