News Ki Pathshala: वोट में नोट देखने वाले नेताओं की लगी क्लास, समझिए संजय निषाद-राजभर की पॉलिटिक्स

News Ki Pathshala: टाइम्स नाउ नवभारत के स्टिंग ऑपरेशन से राजनीति के 2 चेहरे बेनकाब हो गए। ऑपरेशन मुख्यमंत्री से संजय निषाद और ओपी राजभर की सच्चाई से पर्दा हट गया।

News Ki Pathshala
न्यूज की पाठशाला 

'न्यूज की पाठशाला' में चुनावी राजनीति का वसूली चैप्टर खुला। उन नेताओं की क्लास लगी जो आपके वोट में अपने लिए नोट देखते हैं। हमने उस राजनीति को बेनकाब कर दिया जो आपके वोट की बोली लगा देती है। आज दिन भर आपने टाइम्स नाउ नवभारत देखा। आज आपने वो विस्फोटक खुलासा देखा, जिसने यूपी की राजनीति में हलचल मचा दी है। ऑपरेशन मुख्यमंत्री से यूपी के नेताओं में हड़कंप है। हमारे सीक्रेट कैमरे ने यूपी के दो सियासी चेहरों को बेनकाब किया है। दो चेहरे सीक्रेट कैमरे पर सियासी नैतिकता के टेस्ट में फेल हो गए

पहला सियासी कैरेक्टर- संजय निषाद
और दूसरा कैरेक्टर- ओम प्रकाश राजभर

यूपी की राजनीति को समझने वाले लोग इन दोनों चेहरों को अच्छी तरह से जानते हैं। संजय निषाद- यूपी में निषाद पार्टी चलाते हैं। ओपी राजभर- यूपी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी चलाते हैं। ये पिछड़े समाज के हित की बड़ी बड़ी बातें करते हैं, लेकिन बंद कमरे में कैसे गरीब के वोट की डीलिंग करते हैं। इन्हें टाइम्स नाउ नवभारत की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम ने महीनों की मेहनत के बाद बेनकाब कर दिया। इनके लिए सियायत एक कारोबार है, जहां ये अपने वोटबैंक, अपनी विचारधारा, अपने समाज का हित सबकी बोली लगाते हैं और पैसों की वसूली करते हैं।

स्टिंग ऑपरेशन से क्या बड़े खुलासे हुए, इसे आपको 10 प्वाइंट्स में बताते हैं:

  1. चुनाव से पहले छोटी पार्टियां पर्दे के पीछे डीलिंग कर रही हैं
  2. पैसा लेकर किसी भी पार्टी को समर्थन देने के लिए तैयार हैं
  3. टिकट के लिए ज्यादा रकम देने वाले कैंडिडेट को लाने की बातें हैं
  4. गठबंधन के लिए विचारधारा नहीं, निजी फायदा देखा जा रहा है
  5. जो बड़ी पार्टी ज्यादा रकम दे, उसी से गठबंधन के लिए तैयार हैं
  6. अपने समाज के हित की कोई चिंता नहीं, मंत्री पद से ही मतलब है
  7. मलाईदार मंत्रालय लेकर चुनावी खर्च की वसूली करने का कबूलनामा
  8. वोटबैंक की लड़ाई में सियासी विरोधियों का मर्डर तक करने को तैयार
  9. सियासी विरोधियों को रोकने के लिए हिंसा भड़काने से भी हिचक नहीं
  10. पैसे के लिए अपने ही समाज के लोगों को धोखा देने वाला कबूलनामा

संजय निषाद का खुलासा

  • स्टिंग ऑपरेशन में पैसों के लिए सीट बचेने का कबूलनामा
  • संजय निषाद ने कहा कि वो पिछड़ी जातियों के लिए जहर हैं
  • सपा को मारना चाहता हूं, बसपा मर गई है लगभग
  • जीतने पर मंत्रालयों की डिलिंग की बात कर रहे हैं निषाद
  • खुफिया कैमरे पर मंत्रालयों के जरिए पैसा कमाने का खुलासा
  • एक उम्मीदवार पर 2 करोड़ खर्च करने का खुलासा
  • स्टिंग ऑपरेशन में वोट के लिए शराब बंटवाने की बात कही
  • स्टिंग ऑपरेशन में चुनाव के दौरान हिंसा करने की बात
  • संजय निषाद विरोधियों का मर्डर तक करवाने को तैयार 
  • हमारे लोग तो ऐसे ही थाना फूकने वाले हैं
  • बंदूक चलाएंगे, मार कर फेंक देंगे
  • मर्डर करके भी करना पड़े तो करो

संजय निषाद की पॉलिटिक्स को समझिए

-ये केवट, बिंद, मल्लाह, मछुआरा समाज की राजनीति करते हैं
-ये पहले बीएसपी में थे, 2016 में उन्होंने निषाद पार्टी बनाई 
-पूर्वांचल के 16 जिलों में निषाद वोटों पर पकड़ होने का दावा
-2018 में निषाद पार्टी ने एसपी-बीएसपी से गठबंधन किया
-संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव जीते
-2019 में निषाद पार्टी एनडीए में शामिल हो गई
-2019 के लोकसभा चुनाव में संजय निषाद के बेटे प्रवीण संतकबीरनगर से बीजेपी के टिकट पर जीते
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर