कांग्रेस की प्रदेश इकाइयों मे कलह होना मानो आम बात हो चुकी है...औऱ इस दफा जो तस्वीर सामने आई वो चंडीगढ कांग्रेस से है । 40 साल से कांग्रेस के वफादार रहे प्रदेश कांग्रेस महासचिव संदीप भारद्वाज ने आलाकमान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया...ना सिर्फ अपने इस्तीफे की पेशकश की है बल्कि साफ आरोप लगाया कि प्रदेश कांग्रेस को पवन बंसल ने प्राइवेट लिमिटेड बना दिया है...आरोप है कि पवन बंसल के दरबार में पुराने कार्यकर्ताओं की अनदेखी औऱ खास कार्यकर्ताओ के काम किए जाते हैं।
कौन हैं पवन बंसल
यहां जरुरी है आपका ये जानना कि पवन बंसल कौन हैं...दरअसल पवन बंसल 4 बार चंडीगढ़ के सांसद रहे है...कांग्रेस सरकार मे वित्त राज्यमंत्री, जल संसाधन मंत्री रेल मंत्री रहे है लेकिन भतीजे के ऊपर गंभीर आरोप लगने की वजह से उन्हें इस्तीफ़ा देना पड़ा था....मौजूदा वक्त में कांग्रेस की रीढ कहे जाने वाले अहमद पटेल के देहान्त के बाद उनकी जगह पवन बंसल ने ली...यानी गांधी परिवार के आंख-कान पवन बंसल हैं ....अब सवाल ये कि जिस पवन बंसल पर कांग्रेस आलाकमान इतना भरोसा करता है ..उन पर ऐसे आरोप क्यों ?
प्रदेश महासचिव संदीप भारद्वाज ने खोला मोर्चा
बंसल पर बरसे, संदीप भारद्वाज के आरोप
क्या कमजोर केंद्रीय नेतृत्व वजह
जानकार कहते हैं कि कांग्रेस के सामने यह सबसे बड़ी समस्या रही है जब केंद्रीय नेतृत्व कमजोर हुआ है तो क्षत्रपों ने भी सिर उठाना शुरू किया है। पंजाब में कांग्रेस के अंदर गुटबाजी को दुनिया देख चुकी है, इसके साथ ही राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी कलह से जुड़ी जानकारियां सामने आती रहती हैं। इस तरह की हालात में चंडीगढ़ भी आलकमान के लिए बड़ा सिरदर्द बनने वाला है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।