दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर छापेमारी के बाद आम आदमी पार्टी हमलावर है। पहले खुद सिसोदिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी की तरफ से ऑफर था कि पार्टी को तोड़कर बीजेपी में शामिल हो जाएं सीबीआई-ईडी का केस हट जाएगा। ठीक एक दिन बाद आप ने कहा कि दूसरे राज्यों की तरफ दिल्ली में ऑपरेशन लोटस के तहत सरकार गिराने की साजिश थी। लेकिन बीजेपी को नाकामी हाथ लगी।
आप के आरोप
मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस नहीं
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के उसे दावे को खारिज कर दिया जिसमें कहा जा रहा था कि उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी हुआ है। जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, अभी तक ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है क्योंकि इसकी प्रक्रिया वर्तमान में चल रही है। रविवार को मनीष सिसोदिया ने आबकारी नीति मामले में अपने और अन्य आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) की खबरों पर तंज कसा था।
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बोले, 2024 का आम चुनाव नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल के बीच होगा
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।