खेलों को बढ़ावा देने के लिए PM मोदी का मंत्र, बोले-पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करें BJP सांसद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए भाजपा सांसदों (BJP MPs) को मंत्र दिए। पीएम ने सांसदों से टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए कहा।

PM Modi says BJP MPs must felicitate medals winner
खेलों को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी का मंत्र।  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी ने भाजपा सांसदों को दिया मंत्र
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि सांसदों को अपने क्षेत्र में खेल की गतिविधियां करनी चाहिए
  • टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने की बात कही

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में खेलों का बढ़ावा देने के लिए मंत्र दिए। पीएम मोदी ने खेलों का बढ़ावा देने के लिए भाजपा सांसदों से अपने क्षेत्र में कार्यक्रम करने की बात कही। पीएम ने कहा कि इससे क्रिकेट की तरह अन्य खेलों को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री ने मंगलवार को कहा कि टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करना चाहिए। भाजपा नेताओं के साथ इस बैठक में पीएम ने सांसदों से कुपोषण पर काम करने और पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। संसदीय दल की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए।  

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर