PM Modi Calls Hockey Team:प्रधानमंत्री मोदी ने हॉकी टीम से खुद फोन पर की बात, खिलाड़ियों की दी बधाई [Video]

देश
रवि वैश्य
Updated Aug 05, 2021 | 13:42 IST

Indian Hockey Team Win Update: टोक्यो ओलंपिक में पुरुष हॉकी टीम की जीत पर पीएम मोदी बेहद खुश हैं उन्होंने फोन मिलाकर हॉकी टीम से बात की है।

PM MODI _HOCKEY TEAM PHONE CALL
पीएम मोदी ने की खिलाड़ियों की हौसला आफजाई 
मुख्य बातें
  • पीएम मोदी से हॉकी के कप्तान मनप्रीत सिंह और कोच ग्राहम रीड की बात की
  • इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें पीएम खिलाड़ियों से बात कर रहे हैं
  • फोन पर हॉकी टीम के कैप्टन मनप्रीत सिंह से पीएम मोदी कह रहे हैं- मनप्रीत बहुत बहुत बधाई

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक्स में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है, हॉकी टीम ने जर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य पदक जीता है ओलंपिक्स में पुरुष हॉकी टीम को 41 सालों के बाद  कोई पदक मिला है, देश के लोग टीम हॉकी की इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर इसकी बानगी भी सामने आ रही है।

वहीं देश के राष्ट्रपति औऱ प्रधानमंत्री से लेकर तमाम लोगों ने टीम को बधाई देते हुए हौसला आफजाई की है, पीएम मोदी से हॉकी के कप्तान मनप्रीत सिंह और कोच ग्राहम रीड की बात की, इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पीएम खिलाड़ियों से बात कर रहे हैं।

फोन पर हॉकी टीम के कैप्टन मनप्रीत सिंह से पीएम मोदी कह रहे हैं- मनप्रीत बहुत बहुत बधाई, आपने और पूरी टीम ने जो किया है, उसके बाद पूरा देश नाच रहा है...

इससे पहले भारत की शानदार जीत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए कहा, 'हमारी पुरुष हॉकी टीम को 41 साल बाद हॉकी में ओलंपिक पदक जीतने के लिए बधाई। टीम ने जीतने के लिए असाधारण कौशल, तालमेल और दृढ़ संकल्प दिखाया। यह ऐतिहासिक जीत हॉकी में एक नए युग की शुरुआत करेगी और युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।'

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ऐतिहासिक! एक ऐसा दिन जो हर भारतीय को हमेशा याद रहेगा। कांस्य पदक जीतने के लिए हमारी पुरुष हॉकी टीम को बधाई। इस उपलब्धि के साथ, उन्होंने पूरे देश, खासकर हमारे युवाओं की कल्पना पर कब्जा कर लिया है। भारत को अपनी हॉकी टीम पर गर्व है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर