'Har Ghar Tiranga' campaign: इस साल 15 अगस्त को आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं। इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए देश भर में पिछले एक साल से 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाया जा रहा है। इस बार 15 अगस्त के लिए सरकार ने 'हर घर तिरंगा' अभियान शुरू किया है। लोगों से 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की गई है। भाजपा की योजना इस मौके पर 20 करोड़ घरों में तिरंगा फहराने की है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को इस बारे में ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में तिरंगे से जुड़ी कई ऐतिहासिक जानकारियां दी हैं लेकिन उनके ट्वीट के बाद कांग्रेस पार्टी हमलावर हो गई है। उसने पीएम के ट्वीट पर कई सवाल पूछे हैं।
पीएम ने राष्ट्रीय ध्वज से जुड़ी ऐतिहासिक जानकारी साझा की
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि आज 22 जुलाई है और इस दिन का हमारे इतिहास में खास महत्व है। इसी दिन 1947 को हमने राष्ट्रीय ध्वज के रूप में तिरंगे को अंगीकार किया। उन्होंने आगे लिखा है, 'मैं तिरंगे से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां आपके सामने ला रहा हूं। खासकर उस कमेटी के बारे में जो राष्ट्रीय ध्वज के निर्माण से जुड़ी रही। इसी तिरंगे को पंडित नेहरू ने पहली बार फहराया।'
13 से 15 अगस्त के बीच घरों में तिरंगा फहराने की अपील
पीएम ने अपने ट्वटी में राष्ट्रीय ध्वज की तस्वीर और इससे जुड़ी जानकारियां पोस्ट की हैं। उन्होंने कहा, 'इस साल हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। इसलिए आइए हर घर तिरंगा अभियान को मजबूती प्रदान करें। तो आइए ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन को मजबूत करें। 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने घरों में तिरंगा फहराएं या प्रदर्शित करें। यह मुहिम राष्ट्रध्वज के साथ अपने जुड़ाव को गहरा करेगी।’
पीएम ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि आज हमें उन लोगों को याद करने की जरूरत है जिन्होंने देश की आजादी के लिए एक राष्ट्रीय ध्वज का सपना देखा। हम उनकी सोच एवं सपने के अनुसार भारत का निर्माण करने के अपने इरादे को दोहराते हैं।
जयराम रमेश ने की आलोचना
पीएम मोदी के इस ट्वीट को टैग करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने उन पर हमला बोला है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि 'हिपोक्रेसी जिंदाबाद! ये खादी से राष्ट्रीय ध्वज बनाने वालों की आजीविका को नष्ट कर रहे हैं, जिसे नेहरू जी ने भारत की आजादी का पोशाक बताया था। ये उस संगठन के प्रचारक रहे हैं जिसे नागपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने में 52 साल लगे।'
'हर घर तिरंगा अभियान' को लेकर विपक्ष भाजपा और सरकार पर हमलावार है। विपक्ष का आरोप है कि राष्ट्रीय भावना की आड़ में सरकार ज्वलंत मुद्दों से लोगों को भटका रही है। रोजगार, महंगाई पर वह बात नहीं करना चाहती और न संसद में सवालों का जवाब देना चाहती है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।