अलवर मॉब लिंचिंग को लेकर बीजेपी वार कर रही है कांग्रेस डिफेंसिव हो रही है लेकिन सियासत रुक नहीं रही ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर सियासतदां किसी की मौत पर भी राजनीति करना कब बंद करेंगे वो ऐसे मामलों में सियासत से ऊपर कैसे उठेंगे क्योंकि ये अब जरूरी हो गया है, ये आपको राजस्थान में मॉब लिंचिंग के हालिया आंकड़े देखकर साफ हो जाएगा-
राजस्थान ही नहीं बीते कुछ सालों में देशभर के आंकड़े देखें तो साल दर साल लिंचिंग के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं...
2018 में दर्जनों सांसदों ने मॉब लिंचिंग पर संसद में सरकार से सवाल किया, तब गृह मंत्रालय ने कहा कि सरकार ऐसे मामले की जानकारी नहीं रखती..
अलवर के बाद अब खबर दिल्ली की- जहां एक 17 साल के लड़के की मौत के बाद परिवार ने पड़ोस में रह रहे दूसरे समुदाय के परिवार पर आरोप लगाया है, दरअसल पुलिस को 18 सितंबर को एक कॉल मिली की शालिमार बाग इलाके में एक लड़के की लाश पेड़ से लटकी मिली, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद डेडबॉडी परिवार को सौंप दी, शुरुआत में परिवार चुप था लेकिन बाद में परिवार ने बच्चे की मौत का आरोप पड़ोस में ही रहने वाले दूसरे समुदाय के एक परिवार पर लगा दिया.. परिवार ने मृतक के फोन में पड़े मैसेज देखने के बाद ये आरोप लगाया है...
देखिए इस अहम मुद्दे पर 'टाइम्स नाउ नवभारत' का 'Logtantra Show'-
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।