(स्वाति जोशी)
पश्चिम बंगाल के रण में सबसे बड़ी जंग दूसरे चरण में होने जा रही है। नंदीग्राम में ब्लॉकबस्टर मुकाबले की तैयारी शुरू हो चुकी है. 30 मार्च को एक तरफ होंगी दीदी और दूसरी तरफ बीजेपी के लिए हाई वोल्टेज प्रचार की अगुवाई करेंगे गृह मंत्री अमित शाह. दूसरे चरण के तहत 1 अप्रैल को 30 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।
नंदीग्राम में महासंग्राम
ममता बनर्जी ने जबसे नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के फैसला किया है तब ही से पश्चिम बंगाल में सियासी पारा अपना चरम पर है. दीदी ने नंदीग्राम से ताल क्या ठोंकी बीजेपी ने भी अपना सबसे बेहतरीन दांव खेला जिसकी बिसात पहले ही बिछ चुकी थी। टीएमसी छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले सुवेंदू नंदीग्राम से दीदी को ललकार रहे हैं. दरअसल नंदीग्राम ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वी मिदनापुर इलाके में इनका दबदबा रहा है।
किसके हाथ में सत्ता की कुंजी
पश्चिम बंगाल चुनाव के इस सबसे महत्तवपूर्ण मुकाबले से पहले नंदीग्राम में पिछले कुछ दिनों में ऐसा बहुत कुछ हुआ है जिससे हवा का रूख भी बदल रहा है। नंदीग्राम के बिरूलिया में प्रचार करते वक्त दीदी चोटिल हो गई थी। ममता बैनर्जी ने इसे एक सोची समझी साजिश बताते हुए अपने विरोधियों पर हमले का आरोप लगाया तो बीजेपी ने पलटवार करते हुए इसे सियासी ड्रामा करार दिया. घायल होने के बाद भी दीदी ने हर जगह व्हील चेयर पर कैंपेन किया। क्या नंदीग्राम फिर एक बार दीदी का साथ देकर उन्हें सत्ता की चाभी देगा या फिर राज्य में बदलाव की बयार चलेगी ?
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।