पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक में और दो प्रस्ताव पारित किए गए। पहले प्रस्ताव में कैप्टन अमरिंदर के कार्यकाल की तारीफ की गई और दूसरे प्रस्ताव में सीएम पद के लिए चेहरे पर फैसला सोनिया गांधी पर छोड़ा गया। कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद सवाल यह है कि राज्य का अगला सीएम कौन है। बताया जा रहा है पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और जाट नेता सुनील जाखड़ रेस में सबसे आगे है। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि सीएलपी की बैठक रविवार को दोपहर 11 बजे के करीब हो सकती है।
सोनिया गांधी करेंगी फैसला, कौन होगा सीएम
पंजाब कांग्रेस के प्रभारी ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उनके नेतृत्व में पार्टी ने पंजाब के लोगों की सेवा की है। लेकिन समय के साथ कुछ बदलाव जरूरी होते हैं। जब उनसे पूछा गया कि आखिर पंजाब का अगला सीएम कौन होगा तो उस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विधायक दल की बैठक में इस विषय पर चर्चा हुई है और अंतिम फैसला हाईकमान के हवाले है। सभी विधायकों ने इस बात पर बल दिया कि पार्टी की एका को सुनिश्चित करने के लिए एक साथ रहना जरूरी है।
नवजोत सिद्धू को सीएम बनाने का करेंगे विरोध
इस्तीफा देने के बाद Times Now नवभारत से खास बातचीत में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को अगर सीएम बनाया गया तो वो उसका विरोध करेंगे। नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान प्रेम हम सबके लिए भारी पड़ेगा। बड़ी बात यह है कि जब सिद्धू मंत्री थे तो उन्होंने सात महीने तक कोई फाइल नहीं देखी थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।