नई दिल्ली : अमृतसर के पॉश इलाके रणजीत एवेन्यू में ग्रेनेड मिलने से सूरक्षा में एक बड़ी चूक सामने आई है। 15 अगस्त से पहले पॉश इलाके में ग्रेनेड का मिलना सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहा है। दरअसल, शुक्रवार को एक सफाईकर्मी को एक ग्रेनेड दिखाई दिया। इस सफाईकर्मी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। ग्रेनेड मिलने की जानकारी होने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और इलाके को खाली कराया। बम निरोधक दस्ते ने ग्रेनेड को डिफ्यूज किया। अमृतसर का यह इलाका सीमा पर स्थित है। अब ग्रेनेड मिलने से स्थानीय लोग डरे हुए हैं।
कुछ दिनों पहले टिफिन बम बरामद हुआ
दरअसल कुछ दिनों पहले आईईडी लगा टिफिन बम बरामद हुआ है। इसके बाद ग्रेनेड मिलने की यह घटना हुई है। पंजाब के डीजीपी ने सीमावर्ती इलाकों को हाई अलर्ट पर रखा है। डीजीपी ने बताया कि ड्रोन के जरिए हथियार और संवेदनशील उपकरण सीमा पार से पंजाब में भेजे गए। सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की साजिश को देखते हुए पुलिस हाई अलर्ट पर है। फिर भी सुरक्षा में कोताही से गंभीर सवाल उठने लगे हैं। यह ग्रेनेड कहां से आया और इसे किसने रखा, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।