News Ki Pathshala में Sushant Sinha के साथ Political Science की क्लास में देखिए एक आंदोलन के 'अराजक' होने का चैप्टर, क्या Yogendra Yadav का निलंबन सही है? देखिए, इस सवाल पर क्या बोले किसान नेता Rakesh Tikait, देखना चाह रहे थे कि टेंट के पीछे क्या है? देखिए, Ghazipur Border खाली करने के सवाल पर किसान नेता Rakesh Tikait ने ऐसा क्यों कहा।
पहली वजह - योगेंद्र यादव लखीमपुर कांड में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता शुभम मिश्रा के घर गए थे
दूसरी वजह - योगेंद्र यादव ने राकेश टिकैत के उस बयान का विरोध किया जिसमें राकेश टिकैत ने बीजेपी कार्यकर्ता की मौत को एक्शन का रिएक्शन बताया था
योगेंद्र यादव स्वराज इंडिया के अध्यक्ष हैं
- वो संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य भी हैं
- संयुक्त किसान मोर्चा किसान आंदोलन का संयुक्त संगठन है
- संयुक्त किसान मोर्चा ने योगेंद्र यादव को एक महीने के लिए निलंबित कर दिया
- मोर्चे की किसी भी बैठक में योगेंद्र यादव शामिल नहीं होंगे
शहीद किसान श्रद्धांजलि सभा से वापसी में योगेंद्र यादव बीजेपी कार्यकर्ता शुभम मिश्रा के घर गए। परिवार ने हम पर गुस्सा नहीं किया। बस दुखी मन से सवाल पूछे: क्या हम किसान नहीं? हमारे बेटे का क्या कसूर था? आपके साथी ने एक्शन रिएक्शन वाली बात क्यों कही? उनके सवाल कान में गूंज रहे हैं!
वहीं History की क्लास में देखिए देखिए, कश्मीर के 'ब्लैक फ्राइडे' का 73 साल पुराना चैप्टर, आजादी के 67 दिन बाद हुआ था India और Pakistan का युद्ध, Kashmir पर कब्जे के लिए बनाया गया था 'गुलमर्ग' प्लान...
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।