Rashtravad: उदयपुर हत्याकांड में 15 बड़े खुलासे, राजस्थान में कितने भड़काऊ 'भाईजान'?

Rashtravad: राजस्थान में मजहब के नाम पर सांप्रदायिक नफरत लगातार बढ़ रही है। एक वर्ग राजस्थान के पाली में हनुमान चालीसा से लेकर दिल्ली के जंतर मंतर तक संविधान संकल्प यात्रा निकालने को मजबूर हो जाता है और नारे लगाता है कि देश शरिया से नहीं संविधान से चलेगा।

Rashtravad: 15 big revelations in Udaipur murder, how many provocative 'Bhaijaan' in Rajasthan?
मतलूब पकड़ा नहीं गया, गौहर फरार ? 

Rashtravad: आज बात राजस्थान में कट्टरता की डरावनी सीरीज की करेंगे। आज बात राजस्थान में मजहब के नाम पर लगातार बढ़ती सांप्रदायिक नफरत की करेंगे। आज बात राजस्थान में इन घटनाओं पर लगाम न लगा पाने को लेकर शासन-प्रशासन की करेंगे और आज बात राजस्थान के उन भड़काऊ भाईजान की करेंगे, जिनकी संख्या इस राज्य में हर गुजरते दिन के साथ बढ़ती ही जा रही है। और जिसके बाद फिर एक वर्ग राजस्थान के पाली में हनुमान चालीसा से लेकर दिल्ली के जंतर मंतर तक संविधान संकल्प यात्रा निकालने को मजबूर हो जाता है और नारे लगाता है कि देश शरिया से नहीं संविधान से चलेगा।

तो सबसे पहले हम चाहेंगे कि आप का परिचय इन दो चेहरों से कराएं...

एक का नाम है मतलूब
दूसरे का नाम है गौहर चिश्ती
दोनों का संबंध राजस्थान से है।
मतलूब करौली दंगे का मास्टरमाइंड है, और पिछले 99 दिनों से फरार चल रहा है।
वहीं, गौहर चिश्ती 17 जून को अजमेर शरीफ दरगाह के ठीक बाहर से सरेआम सर तन से जुदा का भड़काऊ नारा देता है और
वो भी अब 23 दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।

ये गौहर चिश्ती की पूरी कुंडली अब आपको बताते हैं। गौहर चिश्ती क्यों राजस्थान में पकड़ा जाना जरूरी है क्यों इसे कानून का पाठ पढ़ाया जाना जरूरी है ये जानकारी देश को होनी चाहिए।
गौहर चिश्ती ने 17 जून को अजमेर में भड़काऊ नारे लगाए
भड़काऊ नारे लगाने के बाद से गौहर फरार
28 जून को उदयपुर में कन्हैया का मर्डर
कन्हैया के हत्यारों से पहचान होने का शक
15-20 जून को हत्यारों से मुलाकात का शक
भड़काऊ नारेबाजी में 4 साथी गिरफ्तार
गौहर, चाचा सरवर का PFI से लिंक का शक
पहले CRPF कैंप की रिकॉर्डिंग करते पकड़ा गया
गौहर चिश्ती की तलाश में पुलिस की दबिश जारी

लेकिन सवाल यही है कि ऐसे ही दावे तो मतलूब को लेकर किए गए थे लेकिन मतलूब 99 दिन से फरार है और पुलिस अगर इतनी ही सजग है तो सवाल यही है कि फिर 23 दिन से गौहर चिश्ती कहां छिपा है? वैसे, उदयपुर हत्याकांड में आज 15 बड़े खुलासे हुए हैं।

1- आरोपी रियाज-गौस दावत-ए-इस्लामी के टच में
2- दावत-ए-इस्लामी से जुड़े 18 नंबरों से बातचीत
3- जिन 18 नंबरों पर बात, वो सभी नंबर पाकिस्तानी 
4- रियाज-गौस की इन 18 नंबरों पर होती थी लंबी बात
5- देश भर में करीब 300 लोगों से थे दोनों के कनेक्शन
6- 300 में 250 लोग UP, राजस्थान के रहने वाले
7- आरोपियों का बंगाल, मध्य प्रदेश के लोगों से भी कनेक्शन
8- बिहार, गुजरात और केरल के लोगों से भी बातचीत
9- अजमेर के गौहर चिश्ती की भी पाकिस्तान में बातचीत
10- 18 नंबरों पर गौहर चिश्ती की भी बातचीत होती थी 
11- गौहर चिश्ती ने 17 जून को लगाए थे भड़काऊ नारे 
12- भड़काऊ नारे लगवाने के बाद से गौहर फरार  
13- गौहर चिश्ती का गौस-रियाज से पहचान होने का शक
14- 15-20 जून को गौस-रियाज और गौहर में मुलाकात का शक
15- 300 लोगों की कॉल डिटेल,बैंक रिकॉर्ड की छानबीन

खुलासे बताते हैं कि साजिश के तहत मजहबी कट्टरता बढ़ रही है और यही वजह है कि उदयपुर और अमरावती हत्याकांड के बाद अब हिंदू संगठनों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। उदयपुर और अमरावती हत्याकांड के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद ने आज दिल्ली में प्रदर्शन किया। सिर कलम गैंग के खिलाफ दिल्ली के मंडी हाउस से लेकर जंतर-मंतर तक मार्च निकाला गया। विरोध प्रदर्शन में शामिल संगठनों ने इस आयोजन को संविधान संकल्प यात्रा नाम दिया। इस यात्रा का नारा था। कि देश संविधान से चलेगा शरीयत या जिहाद से नहीं...। लेकिन सवाल इसी राज्य की इंटरनल सिक्योरिटी का है। राजस्थान में लगातार भड़काऊ बयान क्यों सुनाई दे रहे हैं। इसीलिए आज का हमारा सवाल है।

आज के सवाल 
राजस्थान में कट्टरता की 'डरावनी सीरीज' ?
मतलूब पकड़ा नहीं गया, गौहर भी फरार ?
गौहर फरार, राजस्थान पुलिस पर सवाल ?
राजस्थान में कितने भड़काऊ 'भाईजान' ? 
संविधान संकल्प Vs जेहादी मानसिकता ?
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर