अफगानिस्तान पर तालिबान के राज की एक एक तस्वीर अपने आप में कई सवाल पूछती है। लेकिन राष्ट्रवाद में सवाल हिन्दुस्तान के मुसलमान का। और ये सवाल पूछने की वजह है एक्टर नसीरुद्दीन शाह का नया वीडियो।आपको याद होगा कि अमेरिका की वापसी के बाद जो जश्न तालिबानी मना रहे थे। पाकिस्तान, तालिबान की वापसी पर खुश हो रहा था। वैसी ही खुशी का इजहार भारत में रहने वाले कुछ लोग भी कर रहे थे। भारत में रहकर गुणगान उस क्रूर तालिबान का कर रहे थे जिसनें अफगानिस्तान में हाहाकार मचा रखा है ।खुद को धर्म का ठेकेदार समझने वाले इन लोगों को एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने सलाह दी है।
नसीरुद्दीन शाह ने कहा है कि भारत में रहने वाले मुसलमानों का तालिबान के अफगानिस्तान में कब्जा जमाने पर जश्न मनाना खतरनाक है। नसीरुद्दीन शाह ने सवाल किया है कि भारत के मुसलमानों को अपने मजहब में आधुनिकता चाहिए या फिर वही सदियों पुराना वहशीपन नसीरुद्दीन शाह तालिबान प्रेमी गैंग को सलाह तो दे रहे हैं लेकिन क्या ये लोग नसीरुद्दीन की बात को मानेंगे या फिर वहीं तालिबान राग अलापकर सरकार को घेंरेंगे भारत में रहने वाले तालिबान प्रेमी गैंग को ये तस्वीर भी देखनी चाहिए।
नसीरुद्दीन का गुरुज्ञान
भारत में तालिबानी गैंग ?
पंजशीर के शेरों ने तालिबान का विरोध किया है ।पंजशीर के शेरों ने तालिबान की धज्जियां उड़ा दी है ।वो तालिबान जो अफगानिस्तान पर कब्जा कर चुका है उसे पंजशीर में घुसने में नाकों चने चबाने पड़ रहे हैं ..क्योंकि पंजशीर के शेरों को अपने मुल्क से प्यार है ।आतंक से नहीं ।20 साल पहले ही पंजशीर के शेरों ने तालिबान को घुसने नहीं दिया था ।और आज भी पंजशीर के सामने तालिबान ने हाथ खड़े कर रखे हैं अब वो शांति की बात कर रहा है ।.
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।