मानवाधिकार को लेकर एक नई बहस की शुरूआत हुई है। सिलेक्टिव मानवाधिकार । सिलेक्टिव मुद्दे पर बोलना । सिलेक्टिव मुद्दों को पकड़ना । सिलेक्टिव मुद्दों को छोड़ देना। पंजाब में किसी को पीटा तो चुप हो जाना..यूपी में कुछ हुआ तो महाभारत खड़ी कर देना । राजस्थान में कुछ हो जाए तो मुंह सील लेना..एमपी में कुछ हो जाए तो हंगामा करना । राजस्थान में जब दलित को पीटा गया तो घोर चुप्पी ।लखीमपुर पर हंगामा..लेकिन जब राजस्थान में दलित को पीटा जाता है सरेआम लिचिंग होती है तो वही नेता मुंह क्यों बंद कर लेते हैं ।
राजस्थान के हनुमानगढ़ का वीडियो
दिलत युवक की बेरहमी से पिटाई,पिटाई के बाद युवक की मौत,हनुमानगढ़ के प्रेमपुरा गांव का निवासीलखीमपुर पर आक्रोश...
हनुमानगढ़ पर चुप्पी?कांग्रेस की मौका पॉलिटिक्स!
छत्तीसगढ़ के कवर्धा में लाठीचार्ज
6 अक्टूबर की घटनालोगों को लाठियों से पीटा गयाकई लोग हुए घायलशहर में कर्फ्यू लगाया गयाकांग्रेस चुप....
नागपुर में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म
9 अक्टूबर की घटनामहाराष्ट्र में महिलाएं कितनी सुरक्षित?महाअघाड़ी सरकार की चुप्पी..
मोदी राज में 'मानवाधिकार' का दायरा बढ़ा ?
जनता का आर्थिक अधिकार
43.50 करोड़ गरीबों का बैंक अकाउंट खुला
भूखा नहीं रहने का अधिकार
कोरोना काल में 80 Cr.लोगों को फ्री अनाज
स्वस्थ रहने का अधिकार
'आयुष्मान' में 2.5Cr लोगों को फ्री ट्रिटमेंट का लाभ
धुएं की घुटन से निकलने का अधिकार
उज्जवला में 8.41Cr महिलाओं को गैस सिलेंडर
साफ पानी का अधिकार
6 Cr लोगों तक साफ पानी पहुंचाने का टारगेट
बंगाल में 'मानवाधिकार' पर बात कब ? (( header))
विजय सांपला, SC/ST आयोग के अध्यक्ष का बयान (sub header)
"2 मई के बाद बंगाल में जिस तरह की घटनाएं हुई हैं, वह चिंताजनक है।"
"1947 के बाद पहली बार बलात्कार, हत्याएं किसी राज्य के संरक्षण में हो रही हैं । इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित अनुसूचित जाति के लोग हुए हैं"
बंगाल में NCSC की जांच में खुलासा
दलितों के खिलाफ हिंसा के 1627 मामले
12 रेप और 20 हत्या की घटनाएं
'SC' का उत्पीड़न तो हर जगह है
कहां ? मामला(2020) ?
राजस्थान 7017
पंजाब 165
मध्य प्रदेश 6899
झारखंड 666
तमिलनाडु 1274
छत्तीसगढ़ 31
'सिलेक्टिव मानवाधिकार' की बात है क्या ?
एक ही तरह की दो घटनाओं में एक पर चुप्पी।राजनीतिक फायदे के लिए चुनिंदा जगह हंगामा।इंसाफ की आड़ में तय एजेंडे पर काम करना।'इंटरनेशनल एजेंडे' के लिए ह्यूमन राइट का मुद्दा।आतंकवादियों के मानवाधिकार की बात करना।आतंक के शिकार लोगों के मानवाधिकार पर चुप्पी शामिल है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।