'सवाल पब्लिक का' में बात हुई जावेद अख्तर के एक बयान की, जिस पर बवाल मचा हुआ है। जावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू के दौरान अजीबोगरीब बयान दिया। अख्तर साहब ने अपने बयान में तालिबान की तुलना RSS से की। जावेद अख्तर ने कहा RSS समर्थकों की मानसिकता तालिबानियों जैसी है? उन्होंने यहां तक कहा कि RSS और तालिबान में कोई खास अंतर है नहीं नहीं। लेकिन कैसे अख्तर साहब? इस पूरे मामले पर घमासान कल से छिड़ा हुआ है। बीजेपी वाले जावेद अख्तर के पोस्टर पर कालिख पोत रहे, जूते बरसा रहे। माफी मांगने और बयान वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इस बीच आज दो बातें इस मामले में नई हो गई। पहली ये कि कांग्रेस जावेद अख्तर के सपोर्ट में आ गई। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष ने ही खुलकर बयान दिया। वहीं शिवसेना ने जावेद अख्तर को सामना में कैसे लताड़ा।
सामना में क्या लिखा गया?
संघ की तालिबान से की गई तुलना हमें स्वीकार नहीं है। RSS की तुलना तालिबान से करने की जरूरत नहीं है। ऐसे बयान पर जावेद अख्तर को आत्मपरीक्षण की जरूरत है।
सवाल पब्लिक का
तालिबान पर नसीरुद्दीन शाह का बयान
जावेद अख्तर ने क्या कहा?
राकेश सिन्हा का जवाब
'अख्तर अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं'
'इनकी सोच ही तालिबानी'
'तालिबान को वैधानिकता देने के लिए ऐसी तुलना की'
'हिंदुस्तान को दो भाग में बांटने की कोशिश'
'हिंसा की संस्कृति को बढ़ावा दिया'
'तालिबान के लिए जड़ जमीन स्थापित करने की कोशिश'
अख्तर को कांग्रेस का समर्थन
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।