Sawal Public Ka: राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक तो डेमोक्रेसी पर खतरा मंडराया, आखिर कैसे ?

कांग्रेस के कई नेताओं के ट्विटर अकाउंट लॉक होने पर राहुल गांधी ने निशाना साधा। लेकिन सवाल यह है कि ट्विटर ने जो कदम उठाया उसकी वजह से लोकतंत्र खतरे में कैसे आ गया जबकि कुछ महीने पहले उनकी प्रतिक्रिया कुछ और थी।

Rahul gandhi, twitter, Congress, twitter locks rahul gandhi account, rahul gandhi targets twitter, twitter in news, bjp
राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक तो डेमोक्रेसी पर खतरा मंडराया, आखिर कैसे ? 
मुख्य बातें
  • ट्विटर के एक्शन को राहुल गांधी ने लोकतंत्र के लिए खतरा बताया
  • कांग्रेस नेताओं ने ट्विटर के एक्शन पर सरकार का हाथ बताया
  • सरकार की तरफ से बयान, भारतीय कानून के हिसाब से हुई कार्रवाई

राहुल गांधी भले ही नियम-कानून को ना मानें लेकिन हम उससे बंधे हुए हैं, इसलिये हम राहुल गांधी का वो ट्वीट सीधे तौर पर आपको नहीं दिखा सकते...हम उसे Edit करके आपको दिखा रहे हैं । क्योंकि कानून ये कहता है कि Rape Victim या उसके परिवार के किसी भी सदस्य को सार्वजनिक तौर पर दिखाना अपराध है।Supreme Court ने इसके लिए गाइडलाइंस बना रखी हैं...सबको ये पता है, क्या राहुल गांधी जी को ये बात पता नहीं थी ? ऐसा तो हो नहीं सकता लेकिन किया क्या पहले तो पीड़ित लड़की के रिश्तेदार की पहचान उजागर कर दी फिर 40 हजार..जी हां..करीब 40 हजार  लोगों से अपने ट्वीट को रिट्वीट भी करवा दिया। और अब..जब TWITTER ने कानून को मानते हुए Action ले लिया तो Victim कार्ड खेल रहे हैं।

सवाल यह है कि अगर राहुल गांधी का अकाउंट ब्लॉक कर दिया तो 'our democracy is under attack'..लेकिन कैसे ? अब ट्विटर सरकार की चिड़िया हो गई...क्या बोल रहे हैं ? इसीलिये पब्लिक सवाल कर रही है कि BJP पर एक्शन तो..ट्विटर INDEPENDENT ?राहुल पर एक्शन तो 'लोकतंत्र की हत्या' ? 


POCSO ACT की धारा 20 क्या ? 

'रेप पीड़ित का नाम (नहीं बता सकते)

रेप पीड़ित का पता (नहीं बता सकते)

रेप पीड़ित की तस्वीर (नहीं बता सकते)

परिवार की डिटेल्स  (नहीं बता सकते)

पीड़ित का स्कूल (नहीं बता सकते)

पड़ोसी की पहचान (नहीं बता सकते)

रेप पीड़ित/रिश्तेदार पर IPC क्या ? 
IPC-228A : रेप पीड़ित या रिश्तेदार का चेहरा नहीं दिखा सकते 
चेहरा दिखाने पर सजा (( 2 साल की जेल+जुर्माना )

'रेप पीड़ितों की पहचान उजागर नहीं करनी चाहिए, चाहे उसकी मौत ही क्यों न हो गई हो' 
सुप्रीम कोर्ट' - (कठुआ रेप पर सुनवाई के दौरान
)
TWITTER कब AC सस्पेंड करता है ? 
SPAM AC: दूसरे USER के लिए खतरा 
HACK AC : मेन अकाउंट में छेड़छाड़ 
अपमान वाले ट्वीट: रिपोर्ट किए जाने पर 
कानून तोड़ना :स्थानीय और 'ट्विटर कानून' के तहत गलत

किस किस का अकाउंट हो चुका है सस्पेंड
TWITTER ने कब-कब क्या एक्शन किया ?
वैंकेया नायडू (उपराष्ट्रपति) 
5 जून 2021 को ब्लू टिक हटाया 
वजह : INACTIVE AC 

मोहन भागवत( RSS चीफ)
5 जून 2021 को ब्लू टिक हटाया 
वजह : INACTIVE AC

सुरेश जोशी ( RSS नेता )
5 जून 2021 को ब्लू टिक हटाया 
वजह : INACTIVE AC

रविशंकर प्रसाद (तत्कालीन कानून मंत्री )
25 जून 2021 को एक घंटे के लिए अकाउंट लॉक 
वजह : कॉपीराइट कानून का हवाला 

 कंगना रनौत 
 4 मई 2021 को अकाउंट सस्पेंड 
 वजह :  HATE ट्वीट 

रंगोली चंदेल ( कंगना की बहन)  
16 अप्रैल 2020 को अकाउंट सस्पेंड
वजह : HATE कंटेंट 

अभिजीत भट्टाचार्य ( सिंगर )  
23 मई 2017 को अकाउंट सस्पेंड
 वजह :  HATE ट्वीट 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर