Shopian Encounter : शोपियां में एक आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों का अभियान जारी

One terrorist killed in Shopian encounter: जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि इलाके में ऑपरेशन अभी जारी है। पुलिस का कहना है कि शोपियां के रखामा इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई।

Fill 1
00:08
Speed
0.5 X
0.75 X
1 X
1.25 X
1.5 X
2 X

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया है। मारे गए आतंकवादी की पहचान अभी नहीं हो पाई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि इलाके में ऑपरेशन अभी जारी है। पुलिस का कहना है कि शोपियां के रखामा इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस और सुरक्षा बलों ने इस इलाके को घेर लिया है और आतंक विरोधी अभियान जारी है। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबलों को बुलाया गया है।

तलाशी अभियान जारी

जानकारी के मुताबिक इस इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सुरक्षाबलों को जब पता चला कि इस इलाके में आतंकी छिपे हैं तो इस इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकी भाग न पाएं, इसे देखते हुए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। पिछले एक साल में करीब 150 आतंकवादी मारे जा चुके हैं। इनमें करीब 50 कमांडर शामिल हैं।  

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर