कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी पूछताछ करने वाले हैं। यंग इंडिया और एजेएल के बीच किस तरह के रिश्ते थे। एजेएल और यंग इंडिया के बीच जब व्यापारिक लेन देन हुई तो उसमें नियमों की अनदेखी क्यों की गई। सोनिया गांधी से पूछताछ से पहले राहुल गांधी से पूछताछ हो चुकी है। पूछताछ से पहले ही कांग्रेस ने पूरे देश में विरोध करने का फैसला किया है। तमिलनाडु कांग्रेस ने तो सोनिया गांधी के पुराने बयान को ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा था कि इंदिरा की बहू हूं किसी से डरती नहीं...इन सबके बीच हर एक की दिलचस्पी से है सोनिया गांधी के सामने वो कौन से सवाल आ सकते हैं जिन्हें ईडी के अधिकारी पूछेंगे।
संभावित सवालों की लिस्ट
कांग्रेसी नेता सत्याग्रह नहीं, दुराग्रह कर रहे हैं-बीजेपी
इससे पहले बीजेपी के कद्दावर नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आखिर कांग्रेस सच से क्यों डर रही है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों जमानत पर बाहर हैं। जब इन लोगों से पूछताछ की जाती है तो ये लोग सत्याग्रह का ढोंग करते हैं, दरअसल कांग्रेसी नेता सत्याग्रह नहीं बल्कि दुराग्रह कर रहे हैं।
'राजनीतिक रूप से अनुत्पादक हैं राहुल गांधी', कांग्रेस नेता पर स्मृति ईरानी का तीखा हमला
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।