UP सीएम योगी के अखिलेश के गढ़ इटावा दौरे के बाद सपा कार्यकर्ता ने हैलीपैड पर किया 'गंगाजल' से शुद्धीकरण

देश
रवि वैश्य
Updated May 25, 2021 | 20:58 IST

SP workers 'purify' Saifai helipad:सीएम योगी के इटावा के दौरे के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने सैफई हेलीपैड को गंगाजल से शुद्ध किया है ऐसा करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

SP workers 'purify' Saifai helipad on yogi visit, Gangajal,CM Yogi's visit  in Etawah
सिर्फ हेलीपैड ही नहीं बल्कि उन्होंने सैफई अस्पताल और ऑक्सीजन प्लांट समेत सैफई में उन सभी जगहों की 'शुद्धिकरण' की 

UP CM Yogi in Etawah: कोविड प्रबंधन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिन पहले इटावा के दौरे पर पहुंचे थे,इस दौरे के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक युवक उस जगह को गंगा जल से शुद्ध करता नजर आ रहा है जहां-जहां योगी ने कदम रखे थे वहीं इसपर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसा कि चार वर्षों तक घोर उपेक्षा के बाद अब कैसे सैफई की याद आई।

दिख रहे वीडियो में युवक सिर पर लाल टोपी पहने और गंगाजल का छिड़काव करते देखा गया वो उस जगह का गंगाजल से शुद्धिकरण करता नजर आ रहा जहां योगी गए थे। उसने अपने इस कदम की वजह भी साफ की, मैनपुरी जनपद का रहने वाला रोहित यादव समाजवादी पार्टी से जुड़ा है।

 

सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि सिर्फ हेलीपैड ही नहीं बल्कि उन्होंने सैफई अस्पताल और ऑक्सीजन प्लांट समेत सैफई में उन सभी जगहों की 'शुद्धिकरण' की, जहां सीएम योगी ने दौरा किया था।

सपा कार्यकर्ताओं ने कहा-"सीएम योगी को यह उनका जवाब है"

सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि अखिलेश यादव द्वारा खाली किए जाने के बाद सीएम के आधिकारिक आवास को गंगाजल से शुद्ध करने के लिए सीएम योगी को यह उनका जवाब है। वहीं पुलिस प्रशासन का कहना है कि सीएम के आने वाले स्थान पर गंगा जल के छिड़काव का वीडियो वायरल हुआ है। इसका स्वत: संज्ञान लेकर जांच कर रहे हैं और जांच कर कठोर कार्रवाई करेंगे। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर