नई दिल्ली। 14 जून 2020 को मुंबई से एक ऐसी खबर आई जिससे हर कोई अवाक था कि ऐसा नहीं हो सकता है। लेकिन जो तस्वीरें सामने आई वो फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के शव की थी। 14 जून को मुंबई पुलिस से प्रारंभिक जानकारी में बताया कि मामला आत्महत्या का है। लेकिन किसी को भरोसा नहीं हुआ। अब हालात यह है कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा है जहां इस बात पर जिरह हो रही है इस केस की जांच सीबीआई करे या नहीं। महाराष्ट्र सरकार सीबीआई जांच के विरोध में है। लेकिन बिहार सरकार की तरफ से जांच सीबीआई के हवाले कर दी गई। दरअसल सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने पटना में एफआईआर दर्ज कराई थी।
सीबीआई जांच ही सिर्फ रास्ता
सुशांत सिंह के पिता ने सुप्रीम कोर्ट को लिखित में जानकारी दी है कि किन वजहों से मुंबई पुलिस की जांच सीबीआई को करनी चाहिए। उन खास बिंदुओं को यहां पेश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिस तरह से मुंबई पुलिस की तरफ से जांच की गई और की जा रही है वो संतुष्ट करने के लायक नहीं है।लिहाजा वो चाहते हैं कि सच को सामने लाने के लिए सीबीआई जांच ही होनी चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट के सामने SSR के पिता की लिखित अर्जी
मौत की गुत्थी कब सुलझेगी
सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई या आत्महत्या इस पर संदेह के बादल मंडरा रहे हैं जो समय समय पर शक को विश्वास में बदल देते हैं कि कहीं न कहीं कुछ तो गड़बड़ था। महाराष्ट्र सरकार की तरफ से कहा जा रहा है कि बिहार पुलिस जीरो एफआईआर तो दर्ज कर सकती है लेकिन वो जांच नहीं कर सकती थी। इसके साथ ही बिहार सरकार को सीबीआई को केस सौंपने का अधिकार नहीं है। हालांकि बुधवार को एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि उन्हें इस बात पर किसी तरह का विरोध नहीं है कि इस केस को सीबीआई को क्यों सौंपे जाने की मांग उठायी जा रही है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।