पैगंबर मोहम्मद साहेब पर अशोभनीय टिप्पणी के मामले में बीजेपी अपने विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई कर चुकी है और 10 दिन के भीतर जवाब भी मांगा है। टी राजा सिंह की गिरफ्तारी के बाद अदालत की तरफ से उन्हें जमानत मिली और वो आजाद है। लेकिन हैदराबाद सुलग रहा है। पिछले दो दिनों से रात में सड़कों पर प्रदर्शनकारी या उपद्रवी उत्पात मचा रहे हैं। हैदराबाद की सड़कों पर सिर तन से जुदा के नारे के बाद पुलिस की तरफ से कार्रवाई की गई। लेकिन 90 उपद्रवी भी आजाद है। इस संबंध में असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट के जरिए बताया कि उनके प्रतिनिधि डीसीपी साउथ से मिले। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या उन्होंने दबाव बनाया। क्या ओवैसी खुद नहीं चाहते कि हैदराबाद में शांति कायम रहे।
अब तक क्या हुआ
राजा सिंह को जेल भेजा जाए
इन सबके बीच असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि जब तक विधायक टी राजा सिंह को जेल नहीं भेजा जाएगा प्रदर्शन जारी रहेगा। ओवैसी ने कहा कि जो शख्स एक वर्ग विशेष के खिलाफ टिप्पणियों के लिए जाना जाता है उसे इतना आसानी से कैसे छोड़ा जा सकता है। राजा सिंह नफरत की बात करते रहे हैं, लिहाजा उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।