नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले देश में दिन- प्रतिदन बढ़ते जा रहे हैं। यह वायरस आपके झींकने के साथ जो ड्रॉपलेट्स आती हैं उनके जरिए आता है। जब भी आपको झींक आए तो अपनी हाथों की बजाय बांह का प्रयोग करना चाहिए। अपने फोन को भी बचाए संक्रमण से क्योंकि हमारा फोन कई जगहों पर रहता है। यह जरूरी हो जाता है कि अपना फोन समय समय पर साफ करते रहें।
हाथों को आंखों, नाक, मुहं पर ना लगाएं। यदि आपको कोई ऐसी शख्स दिखता है जो खांस रहा हो या बीमार हो तो उसे कम से कम 1 से 2 मीटर की दूरी बनाए रखें। यदि वो खांस रहे हैं तो उन्हें मास्क दें। ऐसे लोग भीडभाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
अगर कोई कोरोना संक्रमण से पीड़ित शख्स दरवाजे के हैंडल, डिजिटल डिवाइस, टिश्यूज, कप, एलिवेटर का प्रयोग करता है तो उसे छूने वाला शख्स भी संक्रमण के खतरे में आ सकता है। लोगों से हाथ मिलाने से बचें और नमस्ते कहें। अपने हाथों को लगातार समय के अंतराल के बाद 20 सेकेंड तक धोते रहें। सैनिटाइजर और मास्क का प्रयोग करें। बांकि इस वीडियो को देखकर आपको चीजें ज्यादा बेहतर तरीके से समझ में जरूर आ जाएंगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।