Udaipur murder : कन्हैयालाल की हत्या से बाइक नंबर 2611 का कनेक्शन! नए वीडियो से उठे सवाल

Kanhaiyalal Murder Case updates: कन्हैयालाल की हत्या की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि हत्या करने के बाद रियाज और गौस एसके इंजीनियरिंग वर्कशॉप गए थे। इसी फैक्टरी से उन्होंने कन्हैयालाल की हत्या की बात कबूल की और वीडियो बनाया। फिर इस वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल किया।

Udaipur murder : bike used in Kanhaiyalal Murder surfaced in new video
उदयपुर में गत 28 जून को हुई कन्हैयालाल की नृशंस हत्या। 
मुख्य बातें
  • गत 28 जून को उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैयालाल की हत्या
  • हत्या से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है
  • एक शख्स पेट्रोल पंप पर बाइक में पट्रोल भरवाता दिखा

Kanhaiyalal Murder Case : उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। गत 28 जून को जिस दिन कन्हैयालाल की हत्या हुई उस दिन का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं। सवाल है कि क्या कोई स्लीपर सेल उदयपुर में हत्यारे रियाज और गौस की मदद कर रहा था। इस वीडियो में एक व्यक्ति अजमेर हाईवे पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भरवाते नजर आया  है। जांच में पता चला है कि यह वही बाइक है जिस पर सवार होकर रियाज और गौस उदयपुर से फरार हुए। इस बाइक का नंबर 2611 है। 

एसके इंजीनियरिंग वर्कशॉप गए थे रियाज और गौस
जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि हत्या करने के बाद रियाज और गौस एसके इंजीनियरिंग वर्कशॉप गए थे। इसी फैक्टरी से उन्होंने कन्हैयालाल की हत्या की बात कबूल की और वीडियो बनाया। फिर इस वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल किया। रियाज और गौस जिस समय फैक्टरी में रुके हुए थे उसी समय एक शख्स बाइक लेकर पेट्रोल पंप पहुंचा और उसमें 600 रुपए का पेट्रोल भरवाया। बाद में इसी बाइक पर सवार होकर रियाज और गौस अजमेर की तरफ भागे। 

तो रियाज और गौस को फैक्टरी से मिली मदद?
जांच में यह बात भी सामने आई है कि फैक्टरी में ही रियाज और गौस को खून से सने कपड़े बदलने में मदद भी दी गई। सवाल है कि कन्हैयालाल की हत्या में क्या फैक्टरी का मालिक भी शामिल था। हालांकि, फैक्टरी के मालिक का कहना है कि पत्नी का इलाज कराने के लिए वह दिन के एक बजे फैक्टरी से चला गया था और शाम पांच बजे लौटा। उसे घटना की जानकारी बाद में मिली। फैक्टरी का मालिक सच बोल रहा है या झूठ इस पर पर्दा जांच के बाद उठेगा। लेकिन इतना तो जाहिर है कि कन्हैयालाल की हत्या में कई किरदार शामिल हैं।  

Udaipur Murder case: रियाज-गौस ने बनाया था कबूलनामे का वीडियो, क्या कहते हैं फैक्टरी के मालिक 

क्राइम सीन री-क्रिएट करेगी NIA
कन्हैयालाल मर्डर केस की जांच में जुटी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। जांच एजेंसी की टीम बुधवार रात उदयपुर पहुंच गई। उदयपुर पहुंचते ही इसने आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के नौ दिन बाद जांच एजेंसी आज क्राइम सीन री-क्रिएट करेगी और यह जानने की कोशिश करेगी कि इस नृशंस हत्याकांड को कैसे अंजाम दिया गया। एनआईए रियाज गौस के ठिकानों की भी जांच करेगी। इस हत्याकांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। जांच में कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं, इनसे भी पूछताछ की जाएगी। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर