लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूक्रेन से लौटे प्रदेश के लगभग 50 छात्रों से मुलाकात की। स्टूडेंट्स ने सीएम से बात कर अपने अनुभवों को उनसे साझा किया और बताया कि वहां कड़ाके की ठंड और गोलीबारी के बीच उन्हें किन परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान सीएम योगी ने स्टूडेंट्स का घर वापसी स्वागत किया और कहा कि युद्ध के माहौल से उन्हें सुरक्षित देश लाना केंद्र की मोदी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता थी, जिसे पूरा किया गया है।
सीएम योगी ने इस दौरान पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि यूक्रेन में बिगड़ते हालात के बीच प्रधानमंत्री ने अपने सभी नागरिकों को वहां से वापस लाने के लिए जल्द से जल्द ऑपरेशन गंगा शुरू किया, जिसके परिणामस्वरूप अब भारतीय छात्र अपने देश में हैं। उन्होंने स्टूडेंट्स को जीवन में कुछ भी अच्छा करने के लिए सकारात्मक सोचने की सलाह दी और कहा कि जब आप अच्छा साचते हैं तो उसका परिणाम भी अच्छा ही होता है।
सीएम योगी ने कहा कि यूक्रेन से भारत लौटे छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने भी सरकार पर भरोसा जताया है। इस दौरान उन्होंने 'मोदी है तो मुमकिन है' का स्लोगन भी दोहराया, जो इससे पहले के कई चुनावों में बीजेपी के प्रमुख चुनावी नारों में से एक रहा है। उनके ऐसा कहते ही वहां मौजूद छात्र-छात्राओं ने तालियां बजाईं। बाद में उन्होंने सीएम योगी के साथ भारत की जय के नारे भी लगाए।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।