बेंगलुरु : मंगलवार की रात बेंगलुरु शहर भारी हिंसा एवं उपद्रव की चपेट में आ गया। एक फेसबुक पोस्ट को लेकर हुई हिंसा में तीन लोगों की जान गई है और 60 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस का कहना है कि हिंसा के दौरान पुलिस के वाहनों को आग के हवाले किया गया। एक बेसमेंट में करीब 200 से 250 वाहन फूंके जाने की बात भी कही जा रही है। शहर के पुलिस कमिश्नर कमल पंत का कहना है कि इस हिंसक घटना की जांच की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में अब तक 110 लोगों को गिरफ्तार किया है। स्थिति पर नियंत्रण के लिए दो थाना क्षेत्रों डीजे हल्ला एवं के जी हल्ली में कर्फ्यू और बाकी शहर में धारा 144 लगाई गई है। आइए जानते हैं कि मंगलवार की रात बेंगलुरु शहर में क्या हुआ-
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।