अफगानिस्तान की जेल से फरार आतंकी एजाज अहंगर भारत के लिए आतंकी हमले की साजिश रच सकता है। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद जेल से कई आतंकी फरार हो गए थे जिनमें खूंखार आतंकी एजाज अहंगर भी शामिल था। एजाज अहंगर आंतकियों की भर्ती और फिदायीन तैयार करने में माहिर है। अब सवाल उठता है कि क्या 55 साल का एजाज अहंगर भारत के लिए नया खतरा बनेगा? क्या वो फिर कश्मीर में आतंकी साजिश को अंजाम देगा? क्या वो फिर घाटी के लोगों को बरगलाकर आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की चाल चलेगा? ऐसे कई सवाल एजाज अहंगर के अफगानिस्तान की जेल से भागने के बाद जहन में उठ रहे हैं?
एजाज का नाम 2020 में उस समय सामने आया था जब अफगान खुफिया एजेंसियों ने 25 मार्च 2020 में काबुल गुरद्वारे पर हमले के बारे में जांच शुरू की थी। हमले के लिए इस्लामिक स्टेट फॉर खुरासान प्रोविंस (ISPK) के प्रमुख और उसके साथियों को जिमेदार माना गया। गुरद्वारे पर हुए हमले में 25 सिख श्रद्धालु मारे गए थे और इससे अफगानिस्तान और भारत के बीच के रिश्तों में काफी तनाव बढ़ गया था।
कहां है जिहादी प्रशिक्षक एजाज अहमद अहंगर उर्फ अबू उस्मान अल कश्मीरी
55 साल का एजाज जम्मू-कश्मीर में कई सालों तक सक्रिय आतंकी था और कई बार गिरफ्तार भी हुआ। आखिरी बार 1996 में कश्मीर में जेल से छूटने के बाद से वह गायब है और अब एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के लिए खतरा बन गया गया है।
कौन है एजाज अहमद अहंगर?
आतंकी हमलों में एजाज का हाथ
एजाज का बेटा और दामाद भी आतंकी
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।