नई दिल्ली: देश में विमानन क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे तकनीकी गड़बड़ियों के मामले आ रहे हैं। गो एयर की फ्लाइट G8-151 का विंड शील्ड टूट गया था। दिल्ली से दोपहर 12:40 बजे रवाना फ्लाइट हुई थी। लेकिन कुछ देर बाद ही पायलटों को पता चली खराबी है। विंड शील्ड क्रैक होने के बाद फ्लाइट को वापस दिल्ली ले जाया गया लेकिन दिल्ली में खराब मौसम के चलते लैंड नहीं हो सकी। दोपहर 2:55 बजे फ्लाइट को गुवाहाटी उतरना था। अब जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित तरीके से फ्लाइट उतरी।
गो एयर की फ्लाइट डायवर्ट की गई। विंडशील्ड टूटने की वजह से डायवर्ट की गई। फ्लाइट दिल्ली से गुवाहाटी जा रही थी। फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया। फ्लाइट G-815 को जयपुर डायवर्ट किया गया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।