बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। साहित्य से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक उन्होंने अपना परचम बुलंद किया है। लेकिन इलाहबाद से मुंबई तक का ये सफर अमिताभ के लिए इतना आसान नहीं थी। इस बीच उन्होंने कई ठोकरें खाई, कई बार गिर कर संभले, लेकिन हार नहीं मानी और आज उनके इस जज्बे ने उन्हें सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 79वां जन्मदिवस मना रहे हैं। इस मौके पर हम आपके लिए बच्चन साहब के कुछ शानदार मोटिवेशनल कोट्स लेकर आए हैं। जो आपके अंदर सफलता की बुलंदियों पर पहुंचने के लिए एक उत्तेजना पैदा कर देगा। पढ़िए बच्चन साहब के मोटिवेशनल कोट्स।
कोई भी लक्ष्य मनुष्य के साहस से
बड़ा नहीं, हारा वही जो लड़ा नहीं।
तू खुद की खोज में निकल
तू किस लिए हताश है, तू
चल तेरे वजूद की समय
को भी तलाश है।
जिंदगी में कभी उदास ना होना
कभी किसी बात पर निराश ना होना
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती रहेगी
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना।
अगर हम अपनी दृष्टि सिर्फ उसी पर रखेंगे
जो पीछे छूट गया है
तो हमें आगे की दिशा कभी नहीं दिखेगी।
शब्द मेरी पहचान बने तो बेहतर है
चेहरे का क्या है
वह तो मेरे साथ ही चला जाएगा।
हर चीज वहीं मिल जाती है, जहां वह खोई हो
लेकिन विश्वाश वहां कभी नहीं मिलता
जहां एक बार खो जाता है।
जब बातें औरों से होती हैं
तो तथ्य निकलते हैं।
जब बात स्वयं से होती है
तो गूढ़ रहस्य निकलते हैं।
सुगंध के बिना पुष्प
तृप्ति के बिना प्राप्ति
ध्येय के बिना कर्म
प्रसन्नता के बिना जीवन व्यर्थ है।
असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो
जब तक ना सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम
संघर्ष का मैदान छोड़कर, मत भागो तुम
कुछ किए बिना, जय जयकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।।